हादसे में जख्मी विधायक का हाल जानने पटना पहुंचे कई कार्यकर्ता

बनमनखी

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 5:29 PM
an image

प्रतिनिधि, बनमनखी . बीते मंगलवार को सरकारी वाहन से पटना से बनमनखी आने के क्रम में बनमनखी विधायक कृष्ण कुमार ऋषि दरभंगा जिला के दिल्ली मोड़ के समीप सड़क हादसे सड़क हादसे में जख्मी हो गए थे. वे अभी पटना में अपना इलाज करवा रहे हैं. बनमनखी के सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता विधायक का हालचाल जानने पटना पहुंच गये. विधायक प्रतिनिधि अमितेश सिंह ने टेलीफोनिक सूचना दी कि पटना के प्रसिद्ध डॉक्टर एसपी सिंह की देखरेख में विधायक कृष्ण कुमार का इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि विधायक के चेहरे पर काफी सूजन है. सूजन घटने पर सीटी स्कैन करने की सलाह दी गयी है. विधायक कृष्ण कुमार ऋषि फिलहाल पटना स्थित आवास पर बेड रेस्ट में है. घुटने का भी एक्सरे किया गया है. विधायक के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है . डॉ एसपी सिंह ने विधायक को खतरे से बाहर बताया है . फोटो परिचय:- 8 पूर्णिया 13- इलाजरत बनमनखी विधायक कृष्ण कुमार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version