14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परवान चढ़ा सर्दी का सितम, अस्त-व्यस्त हुआ आम जनजीवन

अस्त-व्यस्त हुआ आम जनजीवन

हफ्ते भर कड़क ठंड से राहत के आसार नहीं

न्यूनतम तापमान में भी बनी है गिरावट की संभावना, बढ़ेगी

सर्द हवाओं के कारण पूरे जिले में शीतलहर जैसी बनी स्थिति

पूर्णिया. पश्चिमी विक्षोभ के कारण अब हफ्ते भर कड़क ठंड से राहत के आसार नहीं हैं. जिले में लगातार बढ़ती ठंड ने जन-जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है.मौसम विशेषज्ञों की मानें तो आगामी 26 जनवरी के बाद मौसम करवट ले सकता है. इधर, सर्द हवाओं ने पूरे जिले में शीतलहर जैसी स्थिति उत्पन्न कर दी है. शुक्रवार को भी दिनभर ठंडी हवा चलती रही जिसके कारण लोगों को अधिक ठंड महसूस हुई. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि शनिवार से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है जबकि चार दिनों के बाद फिर इसकी पुनरावृत्ति हो सकती है जिससे ठंड का असर तेज हो जाएगा.

गौरतलब है कि इस बार लोगों को ठंड से राहत नहीं मिल रही है जबकि आमतौर पर मकर संक्रांति के बाद ठंड का मौसम वापसी के मूड में होता है. मगर, इस बार मकर संक्रांति के बाद से ही ठंड तेज हो गई है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, 18 जनवरी के बाद न्यूनतम तापमान में गिरावट से ठंड बढ़ेगी. इधर तापमान में भी लगातार गिरावट देखीजा रही है. शुक्रवार को मौसम का अधिकतम तापमान 19.0 एवं न्यूनतम तापमान 12.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. मौसम विज्ञानियों के अनुसार, जिस तरह मौसमी सिस्टम बनता जा रहा है उस हिसाब से 26 जनवरी के बाद लोगों को ठंड और शीतलहर से राहत मिल सकती है. इस दौरान सुबह के समय हल्के से मध्यम स्तर कोहरा रहने की संभावना है जबकि दिन में सर्द हवाओं के दौर जारी रहने का भी पूर्वानुमान है.

आसमान में बादलों की धुंध में ओझल रहे सूर्यदेव

शुक्रवार की सुबह घना कोहरा व सर्द हवाओं के साथ हुई. सुबह बाहर निकलते ही कनकनी का अहसास हुआ. सुबह दस बजे के करीब अचानक सूर्यदेव नजर आए पर मिनटों में ओझल हो गये. नतीजतन पूरे दिन सूर्यदेव के दर्शन दुर्लभ रहे. इधर, पूरा दिन धुंध की चपेट में रहा जबकि सर्द पछुआ हवा दिन भर लोगों को ठिठुराती रही. आलम यह रहा कि दोपहर के समय ही शाम होने का अहसास हो रहा था. बाजारों की चहल-पहल दो दिनों से कम हो गई है. शुक्रवार को हमेशा व्यस्त रहने वाले भट्ठा बाजार में भी कोई भीड़ नजर नहीं आयी जबकि शहर की सड़कों पर वाहनों की कम आवाजाही हुई. इस ठंड में वही लोग घरों से बाहर निकले जो नौकरीपेशा हैं या जिनकी विवशता बनी हो.

—————————-

तापांतर पर एक नजर

तारीख न्यूनतम अधिकतम

17 जनवरी 12.9 19.016 जनवरी 11.8 16.215 जनवरी 12.6 20.014 जनवरी 12.7 24.413 जनवरी 13.5 26.612 जनवरी 13.5 26.611 जनवरी 10.0 24.010 जनवरी 8.0 23.09 जनवरी 9.0 20.08 जनवरी 11.0 23.07 जनवरी 12.0 19.0——————————————फोटो-17 पूर्णिया 6- ठंड में अलाव जला कर तापते लोग

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें