रुपया लाने सीएसपी गयी युवती को ले भागा युवक, आरोपित के परिजन भी फरार
थानाक्षेत्र की बरदेला पंचायत के वार्ड नंबर 12 में 7 दिन पूर्व एक युवती का अपहरण कर भगा ले जाने का मामला सामने आया है.
धमदाहा. थानाक्षेत्र की बरदेला पंचायत के वार्ड नंबर 12 में 7 दिन पूर्व एक युवती का अपहरण कर भगा ले जाने का मामला सामने आया है. धमदाहा थाना में पिता ने आवेदन देकर बताया कि मेरी 19 वर्षीय पुत्री गांव के ही सीएसपी केंद्र रुपये निकालने गयी थी, लेकिन वापस नहीं आयी. काफी खोजबीन के बाद ग्रामीणों ने बताया कि दुद्दी भिट्ठा गांव का मो मोजिम को साथ में देखा गया था. आरोपित मोजिम के परिजन घर छोड़ कर फरार हो गये हैं. इस संबंध में धमदाहा थानाध्यक्ष सरोज कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मामला आया है. मामले की छानबीन की जा रही है. लड़के के परिजन घर छोड़ कर फरार हैं. पता लगाया जा रहा है. जल्द ही लड़का लड़की को बरामद कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है