24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशीला स्प्रे सुंघाकर घर से 15 लाख मूल्य के जेवरात की चोरी

सहायक खजांची थाना क्षेत्र के माधोपाड़ा दुर्गा मंदिर स्थित एक घर में गोदरेज का ताला तोड़कर करीब 15 लाख मूल्य के जेवरात व 10 हजार रुपये की चोरी कर ली गयी.

पूर्णिया. सहायक खजांची थाना क्षेत्र के माधोपाड़ा दुर्गा मंदिर स्थित एक घर में गोदरेज का ताला तोड़कर करीब 15 लाख मूल्य के जेवरात व 10 हजार रुपये की चोरी कर ली गयी. जिस कमरे में चोरी की यह वारदात हुई, उसमें बुजुर्ग महिला समेत दो सदस्य सोये हुए थे. ऐसे में वारदात की भनक तक नहीं लगने से गृहस्वामी को यह आशंका है कि चोरों ने किसी नशीले स्प्रे का उपयोग किया होगा. सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है. पीड़ित गृहस्वामी खुर्शीद आलम की पत्नी सायमा आलम ने बताया कि उनके पति शादी समारोह में भाग लेने के लिए कसबा गये थे. घर पर सिर्फ एक बुर्जुग मां और एक देवर थे. शादी समारोह में शामिल होकर शनिवार की सुबह जब घर लौटे तो देखा कि गेट बंद है. आवाज देने के बाद भी घर से कोई नहीं निकल रहा था. कुछ देर बाद जब देवर गेट खोला तो देखा कि गोदरेज खुला हुआ था और सामान बिखरा हुआ था. घर के अंदर बेड पर मां बेहोश पड़ी हुई थी. कई बार जगाने के बाद भी मां नहीं जगी. उन्होंने बताया कि घर में रखे 15 लाख मूल्य के सोना चांदी के जेवरात और 10 हजार रुपये चोर चुरा ले गये. उन्होंने बताया कि जिस रूम में चोरी हुई उसमें घर के दो सदस्य भी सोए थे, लेकिन सुबह तक किसी की नींद नहीं खुली. बुजुर्ग मां अभी भी बेहोश पड़ी हुई है. पीड़ितों के अनुसार जेवर का बैग छत पर जाने वाली सीढ़ी पर फेंका हुआ मिला और जेवर गायब था. चोर छत के सहारे ही घर में घुसा था. चोरों ने किसी नशीले स्प्रे का उपयोग किया होगा. स्थानीय लोगों ने बताया कि मोहल्ले में रातभर बाहरी लोगों का आवागमन लगा रहता है. पुलिस की गश्ती गाड़ी कभी-कभी आती है. दिन में भी स्मैक पीने वालों का जमावड़ा लगा रहता है. फोटो. 23 पूर्णिया 22- घटना के बाद बिखरा हुआ सामान.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें