पूर्णिया. अधिवक्ता के बंद घर के मेन गेट का ताला तोड़कर चोरों ने 40 हजार रुपये नकद व सोने चांदी के जेवरात की चोरी कर ली. घटना रविवार की देर रात मधुबनी थाना क्षेत्र के अमला टोला में हुई. पीड़ित गृहस्वामी जवाहरलाल सिंह ने बताया कि वह सभी घर बंद कर बीते 13 अप्रैल को पोते के मुंडन संस्कार में अपने गांव बी कोठी के दिवारा गये हुए थे. सोमवार को पड़ोसी द्वारा चोरी होने की सूचना दी गयी. सूचना के बाद घर पहुंचने पर देखा कि मेन गेट का ताला टूटा हुआ है और कमरों का सामान अव्यवस्थित पड़ा है. चोरों ने अलमीरा का लॉक तोड़कर 40 हजार रुपये नकद व दो पुत्रवधू के सोने चांदी का जेवर ले लिया. उन्होंने बताया कि चोरी हुई जेवर और नकद समेत लगभग 6 लाख रुपये मूल्य की थी. गृह स्वामी ने बताया कि करीब 100 ग्राम वजन के सोने के जेवर की चोरी हो गयी है. पीड़ित गृहस्वामी पूर्णिया व्यवहार न्यायालय में अधिवक्ता हैं.
BREAKING NEWS
अधिवक्ता के बंद घर में नकद व जेवरात समेत छह लाख की चोरी
नकद व जेवरात समेत छह लाख की चोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement