जगदंबा मध्य विद्यालय में चोरी
सिपाही टोला
पूर्णिया. सिपाही टोला स्थित जगदंबा मध्य विद्यालय के छत से तड़ित चालक एवं सोलर पैनल में लगे कॉपर तार की चोरी हो गयी. घटना को लेकर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुभाष चंद्र गुप्ता द्वारा मधुबनी थाना में आवेदन दिया गया है. प्रधानाध्यापक ने बताया कि चोर ने तड़ित चालक एवं सोलर पैनल के अर्थिंग में लगा तांबे की तार की चोरी कर ली. विद्यालय के कार्यालय एवं कमरों में चोरी नहीं हुई है.शिक्षकों के अनुसार एक वर्ष पूर्व भी विद्यालय में चोरी की घटना हुई थी. इस दौरान चोर ने कमरे के पंखे,आरओ समेत बिजली के तार की चोरी कर ली थी. स्थानीय लोगों के अनुसार नशेड़ियों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है