15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृषि उपकरण दुकान से पांच लाख नगद की चोरी, छत का टीना तोड़ कर अंदर प्रवेश किया चोर

छत का टीना तोड़ कर अंदर प्रवेश किया चोर

पूर्णिया. कृषि उपकरण प्रतिष्ठान के छत का टीना तोड़ कर चोर ने पांच लाख रुपये नगद की चोरी कर ली. घटना शुक्रवार की देर रात सदर थाना क्षेत्र के कप्तानपाड़ा में हुई. घटना को अंजाम देकर चोर प्रतिष्ठान में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी खोल कर अपने साथ ले गये. सूचना के बाद सदर थाना की पुलिस पहुंच कर चोरी का जायजा लिया. इस संबंध में प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर रानीपतरा निवासी उज्ज्वल गुप्ता द्वारा थाना में आवेदन दिया गया है. श्री गुप्ता ने बताया कि पास के दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज में रात 10.40 बजे एक चोर हाफ पेंट और टीशर्ट पहने हुए दिख रहा है. वह अपने चेहरे को पॉलिथीन बैग से ढक उनके प्रतिष्ठान की ओर पूरब दिशा से आ रहा है. चोर ने प्रतिष्ठान के पीछे से छत पर चढ़ गया और औजार के सहारे टीना को काट कर रस्सी के सहारे अंदर पहुंचा. इसके बाद काउंटर पर रखा 5 लाख रुपये निकाल लिया. चोर प्रतिष्ठान के पीछे के रास्ते गेट खोल कर बाहर चला गया. जाते-जाते चोर ने प्रतिष्ठान में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर ओर हार्ड डिस्क खोल कर ले गया. प्रतिष्ठान के काउंटर के पास चोर ने अपने सभी औजार छोड़ गये्. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को लगतार वर्षा होने के कारण प्रतिष्ठान में हुई बिक्री का रुपये बैंक में जमा नहीं करा पाया था. रुपये को काउंटर के दराज में रख कर देर शाम घर चला गया. चोरों ने रुपये की तलाश में काउंटर के कई दराज का लॉक तोड़ दिया.

हार्डवेयर दुकान में चोरी का प्रयास

कृषि उपकरण प्रतिष्ठान में चोरी करने से पूर्व चोर ने निकट के एक हार्डवेयर दुकान के छत का टीना काट कर अंदर घुसा था. लेकिन काउंटर में दो से तीन सौ रुपये रहने के कारण चोर को अधिक नगद हाथ नहीं लगा. हालांकि दुकानदार रानीपतरा निवासी दिलीप चौधरी ने इस संबंध में आवेदन नहीं दिया है.फोटो. 6 पूर्णिया 10- प्रतिष्ठान के काउंटर पर चोर ने छोड़ा औजार

11- प्रतिष्ठान में टीना का छत काट रस्सी के सहारे पहुंचा चोर

12- प्रतिष्ठान में लगे सीसीटीवी का डीवीआर ले गये चोर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें