इलाजरत महिला रोगी के बिछावन से पांच हजार की चोरी

राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल के महिला वार्ड में इलाजरत एक महिला रोगी के बिछावन पर रखे झोला से 5 हजार रूपये की चोरी हो गई.

By Prabhat Khabar News Desk | May 2, 2024 11:56 PM

पूर्णिया. राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल के महिला वार्ड में इलाजरत एक महिला रोगी के बिछावन पर रखे झोला से 5 हजार रूपये की चोरी हो गई.घटना बुधवार की देर रात को हुई. महिला रोगी के बुजुर्ग पति कटिहार जिले के कोढा निवासी रामबिनोद सिंह ने बताया कि वह बीते चार दिनों से अपनी बीमार पत्नी का इलाज अस्पताल के महिला वार्ड में रहकर करवा रहे हैं. पत्नी के बिछावन पर एक झोला में कुल पांच हजार रुपये नगद रखा हुआ था. चोर ने झोला से सभी रूपये निकाल लिया. उन्होंने बताया कि अब उसके पास एक भी रुपये खर्च के लिए नहीं रहा गया. उन्होंने बताया कि चोर ने इलाजरत दो महिला रोगी के परिजन से दो मोबाइल की भी चोरी कर ली. गौरतलब है कि इन दिनों राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चोरी की घटनाएं बढ़ गई है.

मकई खेत में स्मैक बिक्री का लेनदेन कर रहे दो तस्कर गिरफ्तार

जानकीनगर. जानकीनगर पुलिस ने मकई खेत में स्मैक की खरीद बिक्री कर रहे दो व्यक्ति को 5.16 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान अरविंद कुमार यादव लादूगढ़ मुझैला थाना बीकोठी जिला पूर्णिया एवं न बीरबल कुमार लादूगढ़ जानकीनगर के रूप में हुई है. जानकीनगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार झा ने बताया कि लादूगढ़ मुझौला भित्ता टोला में मकई खेत में स्मैक की खरीद बिक्री की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक ने जानकीनगर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम गठित की. प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के साथ मिझौला भित्ता टोला स्थित मकई खेत में छापेमारी में दोनों के पास से क्रमशः 2.50 ग्राम एवं 2.66 ग्राम कुल 5.6 ग्राम स्मैक बरामद किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि छापेमारी के दौरान एक मोबाइल, एक बाइक भी बरामद की गयी है. बताया कि गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. छापेमारी दल में थानाध्यक्ष संतोष कुमार झा, अर्जुन चौधरी, सिपाही संजय कुमार चौरसिया शामिल थे .

प्रतिनिधि, जानकीनगर. जानकीनगर पुलिस ने मकई खेत में स्मैक की खरीद बिक्री कर रहे दो व्यक्ति को 5.16 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान अरविंद कुमार यादव लादूगढ़ मुझैला थाना बीकोठी जिला पूर्णिया एवं न बीरबल कुमार लादूगढ़ जानकीनगर के रूप में हुई है. जानकीनगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार झा ने बताया कि लादूगढ़ मुझौला भित्ता टोला में मकई खेत में स्मैक की खरीद बिक्री की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक ने जानकीनगर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम गठित की. प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के साथ मिझौला भित्ता टोला स्थित मकई खेत में छापेमारी में दोनों के पास से क्रमशः 2.50 ग्राम एवं 2.66 ग्राम कुल 5.6 ग्राम स्मैक बरामद किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि छापेमारी के दौरान एक मोबाइल, एक बाइक भी बरामद की गयी है. बताया कि गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. छापेमारी दल में थानाध्यक्ष संतोष कुमार झा, अर्जुन चौधरी, सिपाही संजय कुमार चौरसिया शामिल थे .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version