बंद घर का ताला तोड़कर 20 लाख से अधिक मूल्य के आभूषण की चोरी
बंद घर का ताला काटकर चोरी की भीषण घटना
प्रतिनिधि, भवानीपुर. भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बलिया थाना क्षेत्र के असकतिया गांव में रविवार की रात चोरों ने एक बंद घर का ताला काटकर चोरी की भीषण घटना को अंजाम दिया. चोरों ने असकतिया निवासी बिंदेश्वरी प्रसाद सिंह के पुत्र अशोक कुमार सिंह के घर के कई कमरों का ताला काटकर बीस लाख से ज्यादा के आभूषण व सोने के बिस्किट चुरा लिये. अशोक प्रसाद सिंह अपने अभियंता पुत्र के पास पुणे गये हुए हैं, जबकि उनका एक पुत्र पूर्णिया में हैं. अशोक सिंह के पुत्र राजू सिंह ने बताया कि सोमवार की सुबह उनके बड़े चाचा ने फोन पर बताया कि उनके घर के मेन गेट का ताला टूटा हुआ है. जानकारी मिलने के बाद राजू सिंह जब अपने घर पहुंचे तो घर के मेन गेट सहित सभी कमरों का ताला कटा हुआ पाया. इसके बाद उन्होंने जब घर के अंदर जाकर देखा तो चोरों ने उनके घरों के सभी आलमारी को तोड़कर बीस लाख से ज्यादा के चांदी के बर्तन, सोने के आभूषण व सोने के बिस्किट आदि चुरा लिये थे. अशोक सिंह के पुत्र राजू सिंह के द्वारा घटना की जानकारी बलिया थाना को दी गयी. घटना की जानकारी मिलते ही धमदाहा पुलिस इंस्पेक्टर गौरख बैठा, बलिया थानाध्यक्ष अजय कुमार, अवर निरीक्षक अरिवंद राय, अरविंद कुमार सिंह सदलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. धमदाहा पुलिस इंस्पेक्टर गौरख बैठा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि बहुत जल्द चोरों को गिरफ्तार कर चोरी गये समान को बरामद कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है