रिटायर्ड सिविल सर्जन डॉ एपी शाही के बंद घर में लाखों की चोरी
सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर खोल कर ले गये चोर
सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर खोल कर ले गये चोर पूर्णिया. शहर के हाउसिंग कॉलोनी स्थित रिटायर्ड सिविल सर्जन डॉ एपी शाही के बंद घर का ताला तोड़ चोरों ने लाखों रुपये मूल्य के सोने चांदी के जेवरात एवं कीमती सामानों की चोरी कर ली. जाते जाते चोर ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी खोल कर साथ ले गये. घटना मंगलवार की देर रात को हुई. सूचना के तीन घंटे बाद केहाट थाने की पुलिस पहुंच कर चोरी का जायजा लिया. डॉ एपी शाही विगत एक माह से परिवार के साथ पूर्णिया से बाहर हैं और घर की देखरेख उनके क्लिनिक का कंपाउंडर रघुनंदन मंडल करता है. डॉ एपी शाही घर के पहली मंजिल पर रहते हैं और उनका क्लिनिक ग्राउंड फ्लोर पर है. डॉ एपी शाही की अनुपस्थिति में उनका एक असिस्टेंट डॉक्टर क्लिनिक का संचालन कर रहे हैं. कंपाउंडर ने बताया कि बुधवार की सुबह जब वे डॉक्टर साहब के आवास पहुंचे तो देखा कि पहली मंजिल के मुख्य दरवाजे का कुंडी टूटा हुआ है. दरवाजा खोल कर अंदर गया तो तीनों कमरे के दरवाजे का भी कुंडी टूटा हुआ था और कमरे में सामान बिखरा पड़ा था. चोरों ने तीन अलमीरा को भी खोल कर सोने चांदी के जेवर आदि सामान ले लिया. इतना ही नहीं सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी गायब था. उन्होंने बताया कि डॉक्टर साहब के आने के बाद ही चोरी हुए सामानों का सही सही पता चलेगा. थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि चोरी के सबंध में आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने के बाद घटना की प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है