पुलिस क्लब मार्केट में दवा दुकान में डेढ़ लाख की चोरी

पुलिस क्लब मार्केट

By Prabhat Khabar News Desk | September 10, 2024 6:40 PM

घटना केहाट थाना के ठीक सामने स्थित रॉयल होमिओ सेंटर नाम के दुकान में हुई पूर्णिया. शहर के थाना चौक स्थित पुलिस क्लब मार्केट में एक होम्योपैथिक दवा की दुकान के शटर का ताला तोड़कर चोरों ने नगद 45 हजार रुपये एवं कीमती दवा समेत लगभग डेढ़ लाख की चोरी कर ली. घटना सोमवार की देर रात केहाट थाना के ठीक सामने स्थित रॉयल होमियो सेंटर नाम के दुकान में हुई. दुकान के संचालक होम्योपैथ चिकित्सक डा मो यूनुस आलम की है, जो स्थानीय मौलवी टोला के रहने वाले हैं.डा मो यूनुस आलम ने घटना की जानकारी केहाट थाने की पुलिस को दी. सूचना के बाद पुलिस दुकान पहुंच कर चोरी का जायजा लिया. दुकानदार सह चिकित्सक द्वारा घटना के संबंध में थाने में आवेदन दिया गया है. थानाध्यक्ष कौशल कुमार ने बताया कि घटना को लेकर सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाला जा रहा है.जल्द ही संलिप्त चोर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस संबंध में डा यूनुस आलम ने बताया कि मंगलवार की सुबह 9:00 बजे जब वह दुकान पहुंचे तो देखा कि शटर का दोनों ताला टूटा हुआ है.जब शटर उठाकर दुकान के अंदर गया तो काउंटर में रखा 45 हजार रुपये के अलावा पांच कार्टून जर्मन मेडिसिन गायब था. गायब हुए मेडिसिन की कीमत लगभग एक लाख रूपये से अधिक की थी. उन्होंने बताया कि वर्ष 2008 से उनकी होम्योपैथिक दवा की पुलिस क्लब में दुकान है, जहां वे स्वयं चिकित्सक हैं. उन्होंने बताया कि 12 वर्ष पूर्व उनके बगल वाले एक किराना दुकान में चोरी की घटना हुई थी,इसके बाद यह दूसरी घटना है. उन्होंने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा के खराब होने की जानकारी दी. हैरत की बात यह है कि थाना के बाहर बैठे पुलिस को वहां से होमियापैथ की दुकान साफ साफ दिखता है,बावजूद इसके चोरों ने ऐसा दुस्साहस किया. फोटो. 10 पूर्णिया 19- दवा दुकान का टूटा ताला दिखाते हुए पीड़ित चिकित्सक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version