किराना दुकान से नगद व सामान समेत डेढ़ लाख की चोरी

ताला तोड़कर 25 हजार रूपये नगद एवं सामान की चोरी

By Prabhat Khabar News Desk | October 29, 2024 6:44 PM

पूर्णिया. चोरों ने एक किराना दुकान का ताला तोड़कर 25 हजार रूपये नगद एवं सामान की चोरी कर ली.घटना सोमवार की देर रात केहाट थाना क्षेत्र के जनता चौक के पास हुई. पीड़ित दुकानदार असित धर ने घटना की तत्काल सूचना केहाट थाने की पुलिस को दी. सूचना के बाद पुलिस पहुंच कर चोरी का जायज लिया. पुलिस द्वारा पड़ोस के दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज देख गया. फुटेज में तीन चोर को दुकान में चोरी करते हुए देखा जा रहा है.इनमें जिस चोर ने औजार से शटर का ताला तोड़ा, उसने चेहरे को गमछे से ढक रखा था. दुकानदार असित धर ने बताया कि चोरों ने घटना को अंजाम देने में दुकान के शटर और अंदर के लॉक समेत कुल 7 तालों को तोड़ दिया. दुकान के काउंटर में रखा लगभग 25 हजार रूपये नगद और काफी मात्रा में गुटखा एवं सिगरेट से भरा बैग ले लिया. उन्होंने बताया कि चोरी हुए सामानों का मूल्य लगभग 1.25 लाख होगा. घटना के बाद जनता चौक के दुकानदारों में हड़कंप मच गया है. गौरतलब है कि इस घटना से तीन दिन पूर्व जनता चौक से आगे झील टोला मोड़ के पास स्थित एक किराना दुकान में नगद एवं सामान समेत दो लाख की चोरी हो गई थी. इस घटना में दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाला गया था.फुटेज में वही तीन चोरों को देखा गया था, जिसने सोमवार की देर रात जनता चौक के पास किराना दुकान में चोरी किया. फोटो. 29 पूर्णिया 29- टूटा हुआ ताला दिखाते दुकानदार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version