शिक्षा नगर में अधिवक्ता के घर से 10 लाख की चोरी

बनमनखी थाना को आवेदन देकर सामान बरामदगी की गुहार लगायी है

By Prabhat Khabar News Desk | May 30, 2024 5:59 PM

– दोपहर में घर बंद कर रिश्तेदार के यहां गये दंपती, रात दो बजे लौटे तो हो चुकी थी वारदात प्रतिनिधि, बनमनखी. बनमनखी नगर परिषद स्थित शिक्षा नगर वार्ड नं 11 में बुधवार की रात्रि एक अधिवक्ता के सूने घर से करीब 10 लाख की चोरी हो गयी. चोर ने खिड़की का ग्रिल काट कर घर में घुसकर ज्वेलर एवं बहुमूल्य समानों की चोरी कर फरार हो गया. पीड़ित अधिवक्ता अमितेश कुमार सिंह ने बनमनखी थाना को आवेदन देकर चोरी हुए सामानों की बरामदगी की गुहार लगायी. अधिवक्ता अमितेश कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को दिन में घर और मेन गेट पर ताला लगाकर हम पति पत्नी रिश्तेदार के यहां गए थे. रात्रि लगभग दो बजे अपने घर वापस लौटे. मेन गेट और घर का ताला खोल कर जैसे ही अंदर गये तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था. गोदरेज अलमारी भी खुली थी. फिर दूसरे रूम को देखा तो वहा का भी सारा सामान बैग, सूटकेस का सारा सामान यत्र-तत्र फैला हुआ था. ड्राइंग रूम की ग्रील खिड़की का पल्ला गिरा पड़ा था. उन्होंने बताया कि सोने की 4 पीस चूड़ी, पुश्तैनी सोने की दो अशफीर्, सोने की चेन, सोने की दो अंगूठी, सोने के कान का टॉप-2 पीस, सोने की नकबुन्नी 2 पीस चांदी का पायल 1 जोड़ा , चांदी का सिक्का 20 पीस के अलावा चांदी के अन्य समान तथा साठ हजार रुपये आदि गायब पाया. लगभग 10 लाख रुपए की संपत्ति की चोरी हुई है. बनमनखी थाना को आवेदन देकर सामान बरामदगी की गुहार लगायी है. थानाध्यक्ष राजकुमार चौधरी ने बताया कि पीड़ित के द्वारा घर में चोरी होने का आवेदन प्राप्त हुआ है. इस मामले में अनुसंधान किया जा रहा है. फोटो परिचय:- 30 पूर्णिया 6- घर में अस्तव्यस्त सामान

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version