पोस्टमास्टर के बंद घर में नगद व जेवरात समेत 17 लाख की चोरी
शहर के मधुबनी थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर में हुई घटना
– शहर के मधुबनी थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर में हुई घटना
– पांच लाख नगद एवं 12 लाख मूल्य के जेवरात ले गये चोर
पूर्णिया. पोस्टमास्टर के बंद घर में चोरों ने घटना को अंजाम देकर पांच लाख नगद एवं लगभग 12 लाख मूल्य के सोने-चांदी के जेवर की चोरी कर ली. घटना शनिवार की शाम 6.30 बजे से रात 12 बजे के बीच हुई. घर वाले घर बंद कर शनिवार की शाम एक जन्म दिन समारोह में बनमनखी गये हुए थे. देर रात 12.05 बजे घर वाले जब वापस लौटे तो चोरी की घटना का पता चला. घटना की सूचना के बाद मधुबनी थाना की पुलिस पहुंच कर चोरी का जायजा लिया. गृहस्वामी द्वारा चोरी के संबंध में आवेदन दिया गया है. गृहस्वामी सह पोस्टमास्टर राजीव रंजन ने बताया कि अंदर प्रवेश करने के बाद देखा कि घर के पीछे का ग्रील गेट खुला हुआ है और उसका ताला टूटा हुआ पाया. चोरों ने घर के तीन कमरों में रखे अलमीरा का लॉक खोल कर पांच लाख रुपये नगद एवं पत्नी के सोने-चांदी के सभी जेवर जिसका मूल्य लगभग 12 लाख होगा, ले लिया. जबकि चोरों ने घर में रखा कीमती साड़ियां, लेपटॉप और टैब एवं अन्य सामानों को छोड़ दिया. उन्होंने बताया कि वे बीकोठी थाना अंतर्गत मल्डीहा के निवासी हैं. कल 28 अक्टूबर सोमवार को उनके गांव में घर का ढलाई होना था, इसके लिए उन्होंने बैंक से पांच लाख रुपये निकासी कर घर में रखा था. उन्होंने बताया कि चोर घर के पीछे के रास्ते से आया और ग्रील के गेट का ताला तोड़ कर उसी रास्ते से चले गये. चोर के पैर के निशान वहां देखा गया है.
महज साढ़े पांच घंटे में घटना को दिया अंजाम
उन्होंने बताया कि हैरत वाली बात यह है कि शाम को वे परिवार के साथ घर बंद कर बनमनखी गये, इसी रात 12.05 बजे वापस लौट, इतनी देर घर बंद रहा, इसकी भनक चोरों को किस प्रकार लगी. साढ़े पांच घंटे घर बंद रहने के दौरान चोरों ने बड़ी आसानी से घटना को अंजाम देकर चोर चलते बना जबकि उनके घर के सभी तरफ मकान है जहां लोग रहते हैं.
तीन माह पूर्व इसी मुहल्ले में हुई थी 50 लाख की चोरी
गौरतलब है कि बीते चार अगस्त की देर रात को शास्त्रीनगर में ही नगर निगम के पूर्व मेयर सविता देवी के बंद घर में लगभग 50 लाख मूल्य के जेवरात की चोरी हो गयी थी. इस घटना का पुलिस द्वारा अब तक उद्भेदन नहीं हो सका है. पोस्टमास्टर के बंद घर में जहां चोरी हुई, वह घर नगर निगम के पूर्व मेयर के घर से बिल्कुल पास में ही है.
फोटो. 27 पूर्णिया 8- घटना की जांच पड़ताल करती पुलिसडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है