बंद घर में नकद व जेवरात समेत ढाई लाख की चोरी
घटना मधुबनी थाना क्षेत्र के शांति नगर वार्ड तीन में हुई
पूर्णिया. बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने नगद एवं सोने चांदी के जेवरात और पीतल कांसे के बर्तन समेत लगभग ढाई लाख मूल्य की चोरी कर ली. घटना मधुबनी थाना क्षेत्र के शांति नगर वार्ड तीन में हुई. पीड़ित गृहस्वामी पंकज कुमार मिश्रा शनिवार को घर बंद कर परिवार के साथ अपने ससुराल मीरगंज थाना क्षेत्र के रंगरा गये हुए थे. उन्होंने बताया कि सोमवार की शाम जब वे शांतिनगर अपने घर पहुंचे, तो देखा कि मेन गेट का ताला टूटा हुआ और घर के कमरों में सभी सामान बिखरा पड़ा था. जांच पड़ताल के बाद यह पता चला कि चोरों ने उनकी पत्नी के सोने चांदी के जेवरात की चोरी कर ली है. घर में रखा एक गुल्लक के अलावा पीतल कांसे का बर्तन भी गायब था. गुल्लक में लगभग 10 हजार रुपये के सिक्के थे. उन्होंने बताया कि पड़ोस के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में दो चोर को रविवार की देर रात घर के बाहर देखा गया है. उन्होंने बताया कि चोरी हुए नगद एवं जेवरात और बर्तन समेत करीब ढाई लाख का नुकसान बताया है. गृहस्वामी स्थानीय एक निजी प्रतिष्ठान में नौकरी करते हैं. मामले को लेकर गृहस्वामी द्वारा थाने में आवेदन दिया जा रहा है. स्थानीय कुछ लोगों ने बताया कि हाल के महीने से मोहल्ले में चोरी की घटनाएं बढ़ गयी है. पुलिस देर रात में इधर गस्त नहीं कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है