दुकान का ताला तोड़ नकद समेत दो लाख की चोरी

घटना की सूचना पुलिस को दी

By Prabhat Khabar News Desk | October 26, 2024 5:29 PM
an image

पूर्णिया. किराना दुकान के शटर का ताला तोड़ कर चोरों ने काउंटर में रखे डेढ़ लाख रुपये नगद समेत लगभग दो लाख की चोरी कर ली. इनमें 50 हजार मूल्य के किराना का सामान शामिल है. घटना शुक्रवार को आधी रात के बाद केनगर थाना क्षेत्र के झील टोला मोड़ के पास हुई. पीड़ित दुकानदार राजीव कुमार सिंह जब शनिवार की सुबह दुकान खोलने पहुंचे तो चोरी हो जाने का पता चला. उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना के बाद पुलिस पहुंच कर चोरी का जायजा लिया. दुकान के अंदर एवं बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाला गया. जिसमें शनिवार की रात 2.01 बजे दुकान के अंदर तीन चोरों को देखा गया. इनमें दो चोरों ने अपने चेहरे को गमछे से ढक रखा है, जबकि एक चोर का चेहरा स्पष्ट दिखायी पड़ रहा है. चोरों ने 2.26 बजे दुकान से रुपये और सामान चोरी कर चलते बने. दुकानदार ने बताया कि शटर में तीन ताला लगा था. चोरों ने तीनों तालों को तोड़ कर दुकान के अंदर प्रवेश किया. उन्होंने बताया कि वे रात 10.30 बजे अपनी दुकान बंद कर घर चले गये थे. दुकानदार मूल रूप से अररिया जिले के फारबिसगंज के रहनेवाले हैं. वे अपने परिवार के साथ दुकान के ठीक पीछे किराये के मकान में रहते हैं. घटना के संबंध में दुकानदार द्वारा केनगर थाने में आवेदन दिया जा रहा है. फोटो. 26 पूर्णिया 15- घटना की जांच करती पुलिस 16- सीसीटीवी फुटेज में कैद चोर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version