9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक किराना दुकान में हजारों की चोरी, तो दूसरे में प्रयास विफल

मां काली किराना दुकान में चोर ने गेट का ताला तोड़कर चार हजार रुपये नकद समेत करीब 25 से 30 हजार के सामानों की चोरी कर ली

प्रतिनिधि, पूर्णिया. शातिर चोरों ने एक ही रात दो किराना दुकान को निशाना बनाया. इसमें एक दुकान में चोरी के प्रयास में विफल रहे. घटना रविवार की देर रात केहाट थाना क्षेत्र के जनता चौक के ध्रुव उद्यान रोड स्थित मां काली किराना स्टोर और भोला शास्त्री चौक के पास मां भवानी किराना दुकान में हुई. मां काली किराना दुकान में चोर ने गेट का ताला तोड़कर चार हजार रुपये नकद समेत करीब 25 से 30 हजार के सामानों की चोरी कर ली, जबकि मां भवानी किराना दुकान में चोर शटर का ताला तोड़ने में सफल नहीं हुए. मां काली किराना दुकान के संचालक स्नेह रंजन ने बताया कि घटना का पता सोमवार की सुबह जब दुकान पहुंचा तब चला. दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में देर रात 12.04 बजे एक चोर दिख रहा है जो दुकान के बाहर खड़ा है. वह अपने एक हाथ में हथौड़ा और दूसरे हाथ में लोहे का रड पकड़े हुए है. दुकान के गेट का ताला तोड़कर वह अंदर घुसा और काउंटर से सभी खुदरा रुपये निकाल लिया. चोर अपने चेहरे को गमछे से ढक रखा था. चोर ने दुकान से कीमती सामान भी चोरी कर लिया. चोरी के बाद जब चोर दुकान से बाहर निकला तो सड़क पर एक युवक स्कूटी से पहुंचा. चोर उसके स्कूटी के पीछे बैठ कर सेंट पीटर्स स्कूल के रोड की ओर तेजी से भागते हुए देखा गया. उन्होंने बताया कि स्कूटी चला रहा युवक चोरी की घटना में रेकी कर रहा था. घटना को लेकर दुकानदार द्वारा के हाट थाना में आवेदन दिया गया है. वहीं दूसरी घटना भोला शास्त्री चौक स्थित मां भवानी किराना दुकान में हुई, लेकिन यहां चोर को सफलता नहीं मिली. दुकानदार नीतीश कुमार ने बताया कि दुकान के शटर का ताला तोड़ने का मौका चोर को नहीं मिल सका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें