आज बारिश के हैं आसार, तापमान में आयेगी गिरावट

दो दिनों तक छाए रहेंगे बादल

By Prabhat Khabar News Desk | December 8, 2024 6:37 PM

मौसम विभाग की ओर से किया गया अलर्ट, दो दिनों तक छाए रहेंगे बादल

पूर्णिया. मौसम का तेवर लगातार बदल रहा है और ठंड भी बढ़ रही है. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो अब अगले दो-तीन दिनों के लिए स्वेटर-जैकेट के साथ छाता की भी जरूरत पड़ सकती है. मौसम इंडेक्स के मुताबिक सोमवार को जिले में बादल छाए रहेंगे जबकि हल्की बारिश की भी संभावना बनी हुई है. इससे तापमान में गिरावट के साथ ठंड के स्तर में बढ़ोतरी होगी. मौसम विभाग की मानें तो अभी ठंड और बढ़ेगी. इस लिहाज से लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. रविवार को पूर्णिया में मौसम का अधिकतम तापमान 25.0 एवं न्यूनतम तापमान 11.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. बीते शनिवार को इस सीजन का अब तक में सबसे कम न्यूनतम तापमान 10.4 डिसे था.

मौसम विभाग के सहायक वैज्ञानिक राकेश कुमार ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ की वजह से जिले में अब हल्की बारिश होने वाली है. ताजा मौसमी सिस्टम के प्रभाव से रविवार और सोमवार का मौसम बिगड़ा हुआ रहेगा. सुबह और देर रात के दौरान हल्का या मध्यम स्तर का कोहरा छाया रहेगा. इस वजह से रात और दिन के तापमान में अभी और गिरावट हो सकती है. विशेषज्ञों कीमानें तो बीते कई दिनों से पछुआ हवाएं चल रही हैं. इन सर्द हवाओं की वजह से ही तापमान में लगातार कमी देखी जा रही है. ठंड बढ़ाने के पीछे पछुआ हवाओं की अहम भूमिका है. मौसम विभाग के अनुसार,आने वाले दिनों में भी पछुआ हवाओं का बहाव जारी रहेगा. इधर, रविवार को कोहरों के बीच से सूरज तो निकला पर गरमाहट पूरे दिन गायब रही. आसमान में धूप-छांव का खेल दिनभर चलता रहा जबकि पछुआ हवा दिन में भी ठंड का अहसास कराती रही. शाम के बाद मौसम के इस बदलाव का असर सड़क और बाजारों में भी दिखने लगा.

फोटो. 8 पूर्णिया 13- सुबह में आसमान में छाया कुहरा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version