पूर्णिया विवि में पहली बार छात्राओं की सुरक्षा पर आया संकट

पीजी विभाग के गर्ल्स वॉशरूम में मौजूद था युवक

By Prabhat Khabar News Desk | May 28, 2024 6:42 PM

– पीजी विभाग के गर्ल्स वॉशरूम में मौजूद था युवक, घटना से सकते में छात्राएं – कुलानुशासक ने कहा- आरोपित युवक पासआउट है और मानसिक रूप से विक्षिप्त पूर्णिया. पूर्णिया विवि की स्थापना के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि जब छात्राओं की सुरक्षा संकट में पड़ गयी. यह वाकया विवि के स्नातकोत्तर विभाग का है. जहां गर्ल्स वॉशरूम में एक युवक दाखिल हो गया. पूर्णिया विवि ने आरोपित युवक की पहचान पासआउट छात्र के रूप में की है. बीते 27 मई को हुई इस घटना से पीजी की छात्राएं सकते में हैं. घटना को को विवि प्रशासन ने भी काफी गंभीरता से लिया है और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की है. कुलानुशासक प्रो अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपित युवक पासआउट है और मानसिक रूप से विक्षिप्त मालूम पड़ता है. उन्होंने बताया कि घटना को विवि प्रशासन के संज्ञान में लाया गया है. सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता करने पर मंथन किया गया है. जानकारी के अनुसार, घटना के वक्त एक छात्रा गर्ल्स वॉशरूम जा रही थी. इसी क्रम में वॉशरूम में युवक को देखकर सबसे पहले उसने अपना बचाव किया. इसके बाद अन्य छात्राओं को मौके पर जुटाया. हाल में ही छात्राओं ने विवि प्रशासन से मिलकर पीजी विभाग की व्यवस्था पर ध्यान आकृष्ट कराया था. इसमें महिला गार्ड की मांग खासतौर से की गयी थी. फोटो. 28 पूर्णिया 19 परिचय- पूर्णिया विवि

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version