– प्रभात खबर के नया पौधा नया जीवन अभियान के तहत पौधारोपण प्रतिनिधि, पूर्णिया पूर्व. प्रभात खबर के नया पौधा नया जीवन अभियान के तहत शुक्रवार को प्रभात खबर की टीम की ओर से गुरुवार को पूर्णिया पूर्व प्रखंड के मुफस्सिल थाना परिसर में 25 पौधे लगाये गये. इस अवसर पर आए लोगों को पर्यावरण में पौधे के महत्व से अवगत कराया गया और यह बताया गया कि पूर्णिया में दार्जिलिंग का अहसास कायम रखने के लिए इसे फिर से पूर्ण अरण्य बनाने की जरूरत है. प्रभात खबर की टीम ने लोगों से बताया की मिनी दार्जलिंग कहे जाने वाले पूर्णिया में आज लगातार पेड़ों की हो रही कटाई के कारण तापमान का संतुलन बिगड़ गया है. इससे बेहिसाब गर्मी पड़ने लगी है. कहा गया कि इस समस्या से निबटने के लिए हम सभी को अधिक से अधिक पौधे लगाने की आवश्यकता है. इस मौके पर जिला परिषद सदस्य राजीव कुमार सिंह, थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक रानीपतरा के शाखा प्रबंधक डीएन सिंह, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा महामंत्री मोहम्मद मुख्तार आलम, वार्ड सदस्य राणा कुमार, नुरुल हक, हारून रशीद आदि उपस्थित थे. अभियान से मिली नयी सोच : राजीव सिंह जिला परिषद सदस्य राजीव कुमार सिंह ने कहा कि प्रभात खबर के इस अभियान की सराहना करते हैं. यह अभियान मेरे जीवन में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में नई सोच जागृत करती है. ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगेंगे तो गर्मी कम और अधिक बरसात होगी. एक पेड़ से पीढ़ियां लाभान्वित : ब्रजेश कुमार थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने कहा कि एक पेड़ लगाने से आनेवाली पीढ़ियों को भी उसका लाभ होता है, स्वच्छ वातावरण को बरकरार रखने के साथ ही पेड़ कई अहम भूमिका निभाते हैं. इस लिहाज से हम अधिक से अधिक पौधा लगाएं. फिर से पूर्ण अरण्य की जरूरत : डीएन सिंह शाखा प्रबंधक डी एन सिंह ने प्रभात खबर के अभियान की सराहना करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को संकल्प लेकर अपने जन्मदिन या विशेष मौके पर एक पौधा लगाना चाहिए. तभी हम फिर से इसे पूर्ण अरण्य बना पायेंगे. पौधरोपण महत्वपूर्ण जवाबेदही : मो मुख्तार मोहम्मद मुख्तार आलम ने कहा कि एक पौधा लगाने से सिर्फ आप एक पौधा ही नहीं लगा रहे है, बल्कि अपनी जिंदगी की एक अहम भूमिका निभा रहे हैं. ये पौधे मुफ्त में ऑक्सीजन देते हैं और हमारे जीवन को नयी ऊर्जा प्रदान करते हैं. पेडों की कटाई चिंताजनक प्रखंड प्रमुख जिया उल हक ने कहा कि एक पेड़ हमें लगभग पूरे वर्ष में 30 लाख से अधिक रुपए की ऑक्सीजन देती है. इसलिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधा लगाना बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि जंगलों की बढ़ती कटाई चिंताजनक है. व्यापक बनायें मुहिम का मकसद : शशिभूषण सिंह किसान शशिभूषण सिंह ने कहा कि प्रभात खबर के इस अभियान के साथ हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि पौधे लगायें. इन पौधों में छायादार, फलदार, औषधीय आदि के प्रकार शामिल कर अभियान का उद्देश्य व्यापक बनायें. घरों के इर्दगिर्द भी पौधे लगाइए : अंगद मंडल मुखिया अंगद मंडल ने कहा कि प्रभात खबर के इस अभियान की जितना सराहना की जाए वह कम होगी. उन्होंने पेड़ पौधों का महत्व लोगों को समझाया और कहा कि जरूरत इस बात की है कि लोग घरों के आसपास भी पौधे लगायें. अहमियत समझेंग तो पाएंगे फायदा : डोमन राम मुखिया डोमन राम ने कहा कि हमारे जीवन के स्वस्थ रहने के लिए जितना जरूरी खाना पीना, कमाना और सोना है, उतना ही जरूरी एक पौधा भी लगाना है. जिस दिन हम इस अहमियत को समझकर आगे बढ़ेंगे, कई लाभ स्वत: आएंगे. जरूरत पूरी करते हैं पेड़ : पिंटू वर्मा पिंटू वर्मा ने कहा कि सभी को अपने घर के आसपास एक पौधा लगाना चाहिए. यही पौधे बड़े होकर एक वृक्ष का रूप लेंगे. वृक्ष खुद धूप में रहकर सबको छाया देता है. औषधीय आवश्यकताओं की पूर्ति करते हैं, . फोटो. 18 पूर्णिया 12- मुफस्सिल थाना परिसर में पौधरोपण करते थानाध्यक्ष, जिला परिषद सदस्य एवं अन्य 13- पौधरोपण के मौके पर मौजूद थानाध्यक्ष एवं अन्य
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है