मेडिकल सिस्टम को सुदृढ़ और सुचारू रूप से चलाने के लिए पप्पू यादव ने किया आग्रह
पूर्णिया. जिले के श्रीनगर में 25 करोड़ रुपये की लागत से चार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का शिलान्यास व दो अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के उद्घाटन के मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने स्वास्थ्य मंत्री का स्वागत करते हुए राज्य में मेडिकल सिस्टम को अधिक व्यावहारिक और प्रभावी बनाने की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने कहा कि भवन और इंफ्रास्ट्रक्चर विकास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, लेकिन वास्तविक विकास तभी संभव है जब इन भवनों के अंदर उच्च गुणवत्ता की चिकित्सा सेवाएं सुचारू रूप से संचालित हों और आम जनता को उनके लाभ का वास्तविक अनुभव हो. सांसद पप्पू यादव ने इस अवसर पर कुछ महत्वपूर्ण सुझाव और मांगें भी स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष रखीं. सांसद ने जोर देकर कहा कि सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर मरीजों को निजी क्लीनिक या अस्पताल रेफर न करें. इसके लिए सरकार की ओर से कड़े आदेश और दिशा-निर्देश जारी किए जाने चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में मौजूद एमआरआइ मशीनें और अन्य चिकित्सा उपकरण बार-बार खराब न हों. यदि कोई उपकरण खराब हो, तो उसे तुरंत ठीक कराने की प्रक्रिया सुनिश्चित की जाए.पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में आईसीयू का हो व्यवस्था
उन्होंने कहा कि अस्पतालों में बड़े डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ और अन्य चिकित्सा सुविधाओं की संख्या में वृद्धि की जाए। सांसद ने मांग की कि अस्पतालों में एमआरआइ, अल्ट्रासाउंड और सिटी स्कैन जैसी सेवाओं की लागत न्यूनतम रखी जाए ताकि गरीबों को इसका सीधा लाभ मिल सके. उन्होंने कहा कि पूर्णिया में 400 से अधिक लैब हैं, जिनमें से 300 अवैध तरीके से चल रहे हैं. इन लैब्स पर कार्रवाई के लिए एक विशेष कमेटी का गठन किया जाए. उन्होंने ग्रामीण इलाकों में अस्पतालों की जर्जर स्थिति पर चिंता व्यक्त की और इसे सुधारने की अपील की.फोटो. 1 पूर्णिया 10- संबोधित करते सांसद पप्पू यादवडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है