पूर्णिया. बसपा के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार महतो ने कहा कि शहर नागरिक सुविधाओं के मामले में काफी पिछड़ा शहर है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि शहर में कहीं भी पिंक शौचालय नजर नहीं आ रहा है. इसके कारण महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शहर में कुछ जगह पोर्टेबल पुरुष शौचालय का व्यवस्था की गयी है लेकिन कुछ ही महीनों में दम तोड़ती नजर आ रही है. शहर में यूरिनल नहीं रहने से लोग परेशान हो जाते हैं. हर चौक चौराहे पर कम से कम शौचालय व यूरिनल होना चाहिए. सफाई भी समुचित नहीं हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है