सांसद ने बजट सत्र में पूर्णिया और सीमांचल के विकास की मांग उठाई पूर्णिया. लोकसभा में बजट सत्र के दौरान सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने पूर्णिया, कोसी और सीमांचल क्षेत्र के विकास, किसानों की स्थिति, शिक्षा, स्वास्थ्य, मखाना उद्योग और बाढ़ प्रबंधन से जुड़े अहम मुद्दों को प्रमुखता से उठाया. उन्होंने बिहार के पिछड़ेपन, युवाओं के पलायन और किसानों की बदहाल स्थिति पर सरकार को घेरते हुए ठोस नीतियों की मांग की. सांसद पप्पू यादव ने अपने संबोधन में पूर्णिया और कटिहार के विकास पर सरकार की उदासीनता की आलोचना की. उन्होंने पूर्णिया को स्मार्ट सिटी घोषित करने की मांग की और कहा कि इस क्षेत्र की इन्फ्रास्ट्रक्चर, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की सख्त जरूरत है. उन्होंने कहा कि पूर्णिया और कटिहार को मेट्रो रेल सेवा से जोड़ा जाना चाहिए, जिससे इस क्षेत्र की कनेक्टिविटी और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा. पप्पू यादव ने मखाना उत्पादन पर भी जोर दिया और कहा कि पूर्णिया, कटिहार, कोसी क्षेत्र में सबसे अधिक मखाना का उत्पादन होता है, लेकिन इसकी प्रोसेसिंग के लिए फैक्ट्रियों की कमी है. उन्होंने 10 मखाना प्रोसेसिंग फैक्ट्रियों की स्थापना की मांग की ताकि किसानों को उचित लाभ मिल सके और मखाना उद्योग को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलायी जा सके. पप्पू यादव ने पूर्णिया और सीमांचल के विकास के लिए बजट में विशेष प्रावधान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र लगातार उपेक्षा का शिकार रहा है, जबकि यहां अपार संभावनाएं हैं. बिहार में हर साल बाढ़ से होने वाली तबाही का जिक्र करते हुए, पप्पू यादव ने सरकार से कोसी हाई डैम और बाढ़ नियंत्रण के स्थायी समाधान की मांग की. सांसद पप्पू यादव ने पूर्णिया-पटना एक्सप्रेसवे और अन्य राजमार्गों को राष्ट्रीय राजमार्ग में तब्दील करने की भी मांग की, ताकि सीमांचल क्षेत्र का आर्थिक और औद्योगिक विकास हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है