अवधेश संग दो और जनप्रतिनिधि की हत्या की थी साजिश : पप्पू यादव

सांसद पप्पू यादव ने चौंकानेवाला बयान दिया है

By Prabhat Khabar News Desk | August 4, 2024 6:52 PM
an image

प्रतिनिधि, कसबा. कसबा के पूर्व चेयरमैन अवधेश यादव की हत्या को लेकर सांसद पप्पू यादव ने चौंकानेवाला बयान दिया है. सांसद पप्पू यादव ने दावा किया है कि जिस दिन पूर्व चेयरमैन अवधेश कुमार यादव की हत्या हुई थी, उसी दिन नगर परिषद कसबा के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि गोपाल और एक अन्य जनप्रतिनिधि की हत्या की भी साजिश रची गयी थी. सांसद पप्पू यादव ने कहा कि पूर्व चेयरमैन अवधेश कुमार यादव एवं गोपाल यादव के परिजनों को पूरी सुरक्षा जिला प्रशासन द्वारा मुहैया करवायी जाए. वही सांसद पप्पू यादव ने कहा कि कसबा में बढ़ रहे भूमाफिया न सिर्फ परिवार के बीच लड़ाई बढ़ा रहे हैं बल्कि अपराध को भी बढ़ाने में इनका हाथ है. रविवार को सांसद पप्पू यादव कसबा के पूर्व चेयरमैन अवधेश यादव के तीनपानियां स्थित घर पहुंचकर उनके परिजनों से मिलकर अपनी संवेदना प्रकट की. सांसद पप्पू यादव ने कहा कि घटना के बाद उन्होंने दिल्ली से ही पूर्णिया के एसपी से बात कर इस घटना में शामिल सभी अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी तथा पीड़ित परिवार के लिए सुरक्षा की मांग की. सांसद पप्पू यादव ने एसपी सहित पुलिस के वरीय अधिकारियों से मिलकर स्पीडी ट्रायल चल कर जल्द से जल्द सजा दिलवाने की भी बात कही. वही कसबा में बढ़ते हुए अपराध को लेकर कहा कि अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद है कि घर के आगे गोली मार दी जाती है. बैंक से रुपए लेकर घर आ रहे पूर्व प्राचार्य से लूट हो जाती है. उन्होंने कहा कि अपराधियों के दिल से पुलिस का खौफ गायब हो चुका है. अपराधी जब चाहे घटना को अंजाम दे देते हैं. इस मौके पर पूर्व प्रमुख इरफान आलम, मुख्य पार्षद कुमारी छाया, पूर्व मुखिया मो अफजल आलम, अवधेश साह, दुर्गा यादव, अजय यादव,राजेश यादव, पप्पू चौरसिया, अनुरंजन साह, प्रो विनोद साह, राजू मांझी आदि मौजूद थे. फोटो. 4 पूर्णिया 16- परिजन को सांत्वना देते सांसद पप्पू यादव

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version