दुर्घटना में घायल युवक की मौत से मचा कोहराम

गढ़बनैली स्थित कलानंद हाई स्कूल के समीप

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2024 5:32 PM

प्रतिनिधि, कसबा(पूर्णिया): बीते रविवार को कसबा थानाक्षेत्र के गढ़बनैली स्थित कलानंद हाई स्कूल के समीप हुए सड़क दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था. सिलीगुड़ी में इलाज के दौरान शुक्रवार की देर रात्रि उसकी मौत हो गई. मृतक युवक अनादि ठाकुर नगर परिषद के वार्ड नं 1 स्थित सर्रा गांव के बिमल किशोर ठाकुर का 35 वर्षीय पुत्र था. घटना की जानकारी जैसे ही मृतक के घर तक पहुंची तो घर सहित पूरे गांव में मातम छा गया. इधर कसबा थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी ने बताया कि बीते रविवार को एक सड़क दुर्घटना हुई थी. क्षतिग्रत कार व मोटरसाइकिल को कब्जे में लिया गया. फ़ोटो: 28 पूर्णिया 6- मृतक अनादि ठाकुर का फ़ाइल फ़ोटो

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version