वसंतपुर गांव में सूरज का शव पहुंचते ही मचा कोहराम

वसंतपुर गांव

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2025 6:32 PM

रूपौली. वसंतपुर गांव में मृतक सूरज झा का शव गुरुवार को पहुंचते ही परिजनों मे कोहराम मच गया. हर तरफ चीख पुकार से मातम छाया रहा. सांसद प्रतिनिधि आफताब आलम उर्फ पप्पू ने पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी. साथ ही हर संभव मदद का भरोसा दिया. सांसद प्रतिनिधि आफताब आलम उर्फ पप्पू ने घटना को लेकर प्रशासन को जिम्मेवार ठहराया. उन्होंने आरोप लगाया कि माघी पूर्णिमा के दिन कुरसेला में संगम पर समुचित व्यवस्था नदारद थी. मृतक के पिता अरुण झा ने बताया कि वे अपने बेटे के साथ गंगा स्नान करने गये थे. पुत्र प्रीतम कुमार गहरे पानी में डूबने लगा. उनके दूसरे पुत्र सूरज सहित काफी संख्या में लोगों ने प्रयास कर प्रीतम को बचा लिया. उसी क्रम में सूरज की डूबने से मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version