Loading election data...

एक दिन पहले ही हिस्ट्री की परीक्षा देने पहुंच गये यूजी छात्र, दो केंद्रों पर मची अफरातफरी

एक दिन पहले ही हिस्ट्री की परीक्षा देने पहुंच गये यूजी छात्र

By Prabhat Khabar News Desk | July 24, 2024 5:57 PM

पूर्णिया. पूर्णिया विवि की यूजी सेमेस्टर टू की परीक्षा के दौरान बुधवार को दो परीक्षा केंद्रों पर उस वक्त अफरातफरी मच गयी जब गलतफहमी के कारण एक दिन पहले ही हिस्ट्री की परीक्षा देने हिस्ट्री के परीक्षार्थी पहुंच गये. इससे पूर्णिया कॉलेज और एमएलडीपीकेवाई अररिया स्थित परीक्षा केंद्रों पर हंगामे की स्थिति बन गयी. पूर्णिया कॉलेज से हिस्ट्री के परीक्षार्थी निकलकर विवि परीक्षा विभाग पहुंचकर नारेबाजी करने लगे. हालांकि जब विवि परीक्षा विभाग ने स्पष्ट किया कि आज हिस्ट्री की परीक्षा नहीं है. 25 जुलाई को हिस्ट्री की परीक्षा निर्धारित है. ऐसे में एक दिन पहले परीक्षा लेने का कोई औचित्य ही नहीं है. इस गलतफहमी के पैदा होने के पीछे कुछ छात्र नेताओं की भूमिका पायी गयी है. इस संबंध में विवि परीक्षा नियंत्रक प्रो. ए के पांडेय ने बताया कि बुधवार को 7 विषयों पॉलीटिकल साइंस, इकोनोमिक्स, जियोग्राफी, एलएसडब्लू, एंथ्रोपोलॉजी, एआइएच और रूरल इकोनोमिक्स की परीक्षा थी. पूर्णिया कॉलेज और अररिया के एमएलडीपीकेवाइ स्थित परीक्षा केंद्र से यह शिकायत आयी कि हिस्ट्री के परीक्षार्थी आज ही परीक्षा देने पहुंच गये हैं और आज ही परीक्षा लेने की जिद कर रहे हैं. विवि परीक्षा नियंत्रक प्रो. ए के पांडेय ने बताया कि मोबाइल के माध्यम से अररिया के एमएलडीपीकेवाइ परीक्षा केंद्र के हिस्ट्री के परीक्षार्थियों को वस्तुस्थिति बतायी गयी तो वे समझ गये. इस बीच पूर्णिया कॉलेज केंद्र से परीक्षार्थी परीक्षा विभाग पहुंच गये. उन्हें भी फेस टू फेस होकर निर्धारित परीक्षा कार्यक्रम के बारे में बताया गया. यह आश्वस्त किया गया है कि परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार निर्धारित तिथि पर ही हिस्ट्री की परीक्षा होगी. निर्धारित तिथि पर आकर वे परीक्षा में शामिल हों. उन्होंने बताया कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हिस्ट्री के परीक्षार्थियों को परीक्षा की तारीख को लेकर गलतफहमी कैसे हो गयी. गौरतलब है कि 15 अंगीभूत एवं 19 संबद्ध महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए बीए बीएससी बीकॉम सीबीसीएस सत्र 2023-27 की द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा 22 जुलाई से चल रही. पूर्णिया में 9,कटिहार में 5, अररिया में 7 और किशनगंज में दो परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी में शांतिपूर्वक परीक्षा ली जा रही है. यह परीक्षा 2 अगस्त तक चलेगी. फोटो. 24 पूर्णिया 13 परिचय- हंगामा करते हिस्ट्री के परीक्षार्थी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version