मांग पूरी हुई तो होगा आंदोलन : कर्मचारी संघ

बिहार लोकल बॉडीज इंप्लाइज फेडरेशन के आह्वान पर नगर निगम के कर्मचारी संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर बैठक आहूत की.

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2024 7:15 PM
an image

पूर्णिया. बिहार लोकल बॉडीज इंप्लाइज फेडरेशन के आह्वान पर नगर निगम के कर्मचारी संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर बैठक आहूत की. बैठक की अध्यक्षता संघ के मंत्री बैधनाथ सिंह ने की. बैठक में संघ के मंत्री श्री सिंह ने नगर निगम प्रशासन की कर्मचारी विरोधी नीतियों पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने चेतावनी दी कि कर्मचारियों की मांग अगर एक महीने के अंदर नहीं मानी जाती है तो उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे. मंत्री ने बताया सातवां वेतन देने के लिए स्वीकृति मिल चुकी है तो नगर निगम प्रशासन देने में लेट लतीफी क्यों कर रही है. उन्होंने नगर आयुक्त से नगर निगम कर्मियों को सरकारी कर्मी की तरह एसीपी एवं सातवां वेतन पुनरीक्षण का लाभ तुरंत लागू करने की भी मांग की. मंत्री ने कहा कि महापौर एवं सशक्त स्थायी समिति के सभी सदस्यों को पारिवारिक पेंशन लागू किये जाने की मांग रखा. इसके अलावा निगम के मृत कर्मी के आश्रित एवं सेवानिवृत कर्मियों को पंचम, षष्ठम अंतर राशि की भुगतान की अग्रसर कार्रवाई एवं सप्तम वेतनमान व उनके अंतर राशि का भुगतान करने का आग्रह किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version