20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रांसफॉर्मर खराब होने पर गुल नहीं होगी बिजली, जल्द खुलेगा मरम्मत केंद्र

मरम्मत केंद्र खुल जाने से बचेगा समय, कम होगी लागत

ट्रांसफॉर्मर मरम्मत केंद्र खुल जाने से बचेगा समय, कम होगी लागत : जिला पदाधिकारी

पूर्णिया. अब दोषपूर्ण ट्रांसफॉर्मर के चलते मोहल्ले की बिजली गुल नहीं होगी. पूर्णिया में जल्द ट्रांसफॉर्मर मरम्मत केंद्र खुलेगा. अब तक पॉवर ट्रांसफर्मेरों का मरम्मत का कार्य पटना अथवा मुजफ्फरपुर में कराया जाता रहा है. इसके चलते ट्रांसफर्मर बनने में काफी लेट होती थी. इस वजह से भी बिजली आपूर्ति में कठिनाई होती थी. इस समस्या से निबटने के लिए डीएम ने पूर्णिया में खराब ट्रांसफॉर्मर मरम्मत केंद्र खुलने की दिशा में पहल की है. उन्होंने कहा है कि यहां ट्रांसफॉर्मर मरम्मत होने से समय तो बचेगा ही साथ ही लागत भी कम आयेगी. उन्होंने बिजली कंपनी के अधिकारियों से कहा है कि ट्रांसफार्मर मरम्मत केंद्र खोलने की दिशा में सभी जरूरी औपचारिकताओं को जल्द से जल्द पूरा करें.

ट्रांसफॉर्मर मरम्मत में लगेंगे कम समय :

डीएम कुंदन कुमार अपने कार्यालय वेश्म में विद्युत आपूर्ति प्रमंडल पूर्णिया पूर्वी एवं पश्चिमी के कार्यपालक अभियंता के साथ विद्युत आपूर्ति की समीक्षा कर रहे थे. बैठक के दौरान कार्यपालक अभियंता से पॉवर ट्रांसफार्मर के मरम्मत के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि वर्तमान में पूर्णिया जिला अंतर्गत दोषपूर्ण होने वाले पॉवर ट्रांसफर्मेरों का मरम्मत का कार्य पटना अथवा मुजफ्फरपुर में कराया जाता है. कभी-कभी ट्रांसफार्मर के मरम्मत के लिए बाहर भी भेजा जाता है. बाहर के जिले में ट्रांसफार्मर का मरम्मत कराने से इसमें काफी समय तथा खर्च भी अधिक लगते हैं. वर्तमान में विभाग द्वारा पूर्णिया जिले में दोषपूर्ण पॉवर ट्रांसफार्मर के मरम्मत के लिए कार्यशाला का निर्माण पूर्णिया में प्रस्तावित है. इस कार्यशाला के संचालन के बाद पूर्णिया जिले के साथ-साथ राज्य के अन्य जिलों के दोषपूर्ण पॉवर ट्रांसफर्मरों के मरम्मत का कार्य संपादित किया जाएगा. इसके फलस्वरूप पॉवर ट्रांसफार्मर के मरम्मत में लगने वाले समय और लागत व्यय में कमी आयेगी. इसके साथ ही विद्युत आपूर्ति की गुणवत्ता में भी सुधार होगा. साथ ही नये रोजगार के सृजन भी होंगे.

कार्यपालक अभियंता को दिया निर्देश :

जिला पदाधिकारी ने विद्युत आपूर्ति प्रमंडल पूर्णिया के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया इस दिशा में सभी जरूरी औपचारिकताएं जल्द पूरा करें. जिला पदाधिकारी ने बताया कि ट्रांसफार्मर मरम्मत कार्यशाला पूर्णिया में खुल जाने से हम यहां के उपभोक्ताओं को पावर ट्रांसफार्मर खराब होने के परिस्थिति में भी लगातार गुणावतापूर्ण विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराने में सफल होंगे. इसके खुल जाने के पश्चात लोगो को इसमें लगाने वाले लंबे प्रतीक्षा समय से मुक्त कराया जा सकेगा. लोगो को खराब ट्रांसफार्मर जल्दी बदल कर निर्बाध विद्युत आपूर्ति उपलब्ध करायी जा सकेगी.

फोटो- 9 पूर्णिया 1- बिजली अधिकारियों के साथ बैठक करते डीएम.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें