तेजस्वी की सरकार बनी तो तेजी से होगा विकास : कारी शोएब

एमएलसी कारी शोएब ने कहा

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 6:55 PM

श्रीनगर. प्रखंड के जगेली पंचायत में राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय परिसर में सदस्यता अभियान को लेकर कार्यकर्ता सम्मेलन किया गया. कार्यकर्ता सम्मेलन की अध्यक्षता राष्ट्रीय जनता दल के एमएलसी कारी शोएब ने की. एमएलसी कारी शोएब ने कहा कि बिहार में अगर राष्ट्रीय जनता दल की सरकार आती है तो माई बहिन मान योजना के अंतर्गत महिलाओं को प्रत्येक महीना पचीस सौ रुपया देंगे. प्रति महिने दो सौ यूनिट बिजली फ्री, लाखों नई योजना देंगे. निवेश के नए अवसर लाएगें .हजारों नए उद्योग धंधों की स्थापना होगी. लाखों नए रोजगार देंगे.पलायन से मुक्ति दिलाएंगे. उन्होंने कहा कि तेजस्वी के नेतृत्व में पांच वर्ष में बिहार को नंबर वन बनाएंगे. कार्यकर्ता सम्मेलन को मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव मोहम्मद शाहनवाज आलम, प्रधान महासचिव अभय सिंह उर्फ बंटी सिन्हा, जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद गुलाम रब्बानी, जिला प्रवक्ता सुनील कुमार शर्मा ने संबोधित किया. इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद यादव, पंचायत अध्यक्ष फिरोज आलम, मोहम्मद मिस्टर आदि मौजूद थे . फोटो. 4 पूर्णिया 20 परिचय -राजद के कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेते कार्यकर्ता

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version