अगले माह मिलेगी भीषण गर्मी से राहत, सामान्य से अधिक होगी बारिश

सामान्य से अधिक होगी बारिश

By Prabhat Khabar News Desk | June 28, 2024 6:57 PM
an image

जुलाई और अगस्त महीने में लगातार दो माह तक जमकर बरसेंगे बादल

अगले दो दिनों के अंदर पूर्णिया में मौसम के बदलाव के बन रहे आसार

पूर्णिया. भीषण गर्मी के बीच मानसून की बारिश को लेकर हताशा और निराशा के बीच आशा की नई किरण सामने आयी है. इस बार पूर्णियावासियों को सामान्य से अधिक बारिश झेलनी होगी. बारिश का यह दौर जुलाई से शुरू होने वाला है जो अगस्त तक लगातार दो माह तक बरसेगा. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो अगले दो दिनों के अंदर मौसम में बदलाव दिखने लगेगा. इस बीच न केवल तापमान में गिरावट आएगी बल्कि भीषण गर्मी से भी राहत मिल जाएगी. पूर्णिया के मौसम विज्ञानी डी.के. भारती ने यह जानकारी दी. संभावना पर फोकस करते हुए उन्होंने बताया कि मौसम के पूर्वानुमान के तहत मॉनसून में इस बार 106 प्रतिशत बारिश होने के आसार हैं. यह सामान्य सौ फीसदी से भी ज्यादा है. मौसम वैज्ञानिक श्री भारती ने इस आधार पर आशंका जतायी है कि जुलाई और अगस्त माह में सर्वाधिक बारिश हो सकती है. यहां उल्लेख्य है कि 14 जून तक आने वाला मानसून इस बार काफी लेट हो गया है. बाद के दिनों में मौसम विभाग की ओर से ही 19 जून को मानसून का रुख बंगाल से बिहार की ओर होने और 20 जून से झमाझम बारिश की संभावना बतायी गई थी. मगर यहां भी मानसून दगा दे गया. अब बरसात के अंतिम दो महीने में भरपूर बारिश की संभावना सामने आ रही है जिससे लोग राहत महसूस करेंगे जबकि खेती किसानी में भी लाभ होगा. इधर, सूरज के तल्ख तेवर के साथ शुक्रवार की सुबह हुई. सुबह की धूप ने ही पूरे दिन के मौसम की बानगी बयां कर दी. आलम यह रहा कि सुबह जो हवा नरम रुख लेकर राहत पहुंचा रही थी वही हवा दोपहर में गर्म अहसास कराने लगी. मौसम का यह हाल देख लोग बाजारों के काम से दस बजे तक निबट गये पर गर्मी लगातार चढ़ती गई. चिलचिलाती धूप ने लोगों को छाते ओट में आने पर मजबूर कर दिया. दोपहर साढ़े 12 बजते ही पारा और चढ़ गया, जो शाम साढ़े चार बजे तक इसी धुरी पर टिका रहा. इस बीच गर्म हवा के थपेड़े परेशान करते रहे. मौसम इंडेक्स की मानें तो शनिवार को क्लाउडी स्काय रहेगा जबकि बारिश या धूल भरी आंधी की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version