पूर्णिया.टोटो चालक ने एक यात्री युवक के साथ मारपीट कर उसका मोबाइल फोन और दस्तावेज छीन लिया.घटना के बाद पीड़ित युवक अररिया जिले के नरपतगंज निवासी मुरली मनोहर ने सहायक खजांची थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराया है. जिसमें उसने बताया कि वह आईटीआई कॉलेज में नामांकन के लिए आया था. नामांकन के बाद, वह टोटो पर बैठकर गिरजा चौक जाने के लिए निकला, लेकिन टोटो वाला उसे रजनी चौक के गली में ले गया, जहां मारपीट कर उसका मोबाइल फोन और दस्तावेज छीन लिया.पीड़ित युवक ने पुलिस को अपने मोबाइल फोन के नंबर और आईएमईआई नंबर भी दिया है. पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है