पूर्णिया. शहर के न्यू मार्केट स्थित यूको बैंक के मेन ब्रांच का ताला तोड़कर एक चोर अंदर घुस गया है लेकिन कैश निकलने में वह कामयाब नहीं रहा. घटना गुरुवार की आधी रात के बाद हुई. घटना को अंजाम देने में असफल रहे एक चोर का सीसीटीवी कैमरे फुटेज में एक चोर को स्पष्ट रूप से देखा जा रहा है.फुटेज में दिख रहा चोर लाल रंग का शर्ट और काले रंग का पैंट पहने हुए है. उसने अपने चेहरे को गमछे से ढक रखा है और पीठ पर एक बैग लटकाए हुए है. यूको बैंक शाखा के ब्रांच मैनेजर ज्ञानेंदु दीप साह ने बताया कि घटना को लेकर सहायक खजांची थाना में आवेदन दिया गया है. बैंक में रखा कैश पूरी तरह सुरक्षित है. उन्होंने बताया कि बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे के प्राप्त फुटेज में एक ही चोर को देखा जा रहा है.चोर औजार की मदद से दो गेट के ताला को तोड़कर बैंक के अंदर घुस गया. सीसीटीवी कैमरे के अनुसार देर रात 12:30 बजे का समय है, जब चोर को बैंक के नीचे चहलकदमी करते देखा जा रहा है. वह बैंक के अंदर देर रात 2.51 बजे प्रवेश किया और 3.07 बजे तक रहा. उसने बैंक से कैश निकालने की काफी कोशिश की, लेकिन वह कामयाब नहीं हुआ. मामले को लेकर सहायक खजांची थानाध्यक्ष शशि कुमार भगत ने बताया कि बैंक में चोरी का प्रयास एक चोर द्वारा किया गया था. उसने अपने चेहरे को गमछा से ढक ढक रखा था. सीसीटीवी कैमरे में देर रात करीब 3:15 बजे उसे बैंक से निकल कर गुरुद्वारा रोड की ओर दौड़ भागते हुए देखा गया है. घटना की जांच पड़ताल शुरू की गई है. फोटो. 14 पूर्णिया 16-सीसीटीवी में दिख रहा चोर 17- गेट का टूटा ताला दिखाते ब्रांच मैनेजर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है