मालखाना में चोरों ने लगायी सेंध, जब्त बस के टायर-पार्टस चोरी, तीन गिरफ्तार
जब्त बस के टायर-पार्टस चोरी, तीन गिरफ्तार
कसबा (पूर्णिया). शातिर चोरों के सामने पुलिस का मालखाना भी सेफ नहीं रहा है. अब पुलिस के मालखाना में भी सेंध लगने लगा है. ऐसा ही वाकया कसबा थाना के मालखाना में हुआ है. जहां से जब्त बस के टायर व पार्टस चोरी हो गये. थाना के मालखाना प्रभारी द्वारा मालखाना प्रदर्शन के मिलान के क्रम में चोरी का खुलासा होने के बाद पुलिस ने तीन शातिर को गिरफ्तार किया है. एक प्रदर्श बस का टायर व पार्टस चोरों द्वारा चोरी कर कर लिये जाने का मामला प्रतिवेदित करते हुए कसबा थाना में कसबा थाना कांड संख्या 21-25 भी दर्ज किया गया. कसबा थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी ने बताया कि इस कांड में त्वरित कार्यवाही करते हुए तीन व्यक्ति को धर दबोच लिया गया. तीनों के पास से बस से चोरी हुआ चार टायर भी बरामद किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि तारानगर गांव से तीनों कों गिरफ्तार किया गया है. तीनों चोरों में विरवल कुमार 19 वर्ष, सुबोध कुमार 28 वर्ष, धरम महतो उर्फ धर्म कुमार महतो 35 वर्ष शामिल हैं. छापेमारी दल में पुअनि विजय कुमार, गृहरक्षक संतोष महतो व विजय कुमार शामिल थे. तीनों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.. फोटो. 23 पूर्णिया 11- गिरफ्तार आरोपित.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है