एडीएम ऑफिस में, बंद घर में चोरों ने किया हाथ साफ
दिनदहाड़े चोरों ने अपर समाहर्ता (विधि व्यवस्था) के बंद घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया. घटना सोमवार को केहाट थाना क्षेत्र के न्यू सिपाही टोला स्थित मरंगा रोड में हुई.
पूर्णिया. दिनदहाड़े चोरों ने अपर समाहर्ता (विधि व्यवस्था) के बंद घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया. घटना सोमवार को केहाट थाना क्षेत्र के न्यू सिपाही टोला स्थित मरंगा रोड में हुई. अपर समाहर्ता राज कुमार गुप्ता न्यू सिपाही टोला में प्रमोद कुमार प्रभाकर के घर पहली मंजिल पर किराये पर रहते हैं. उनका परिवार पूर्णिया से बाहर रहता है. नीचे वाले घर में गृहस्वामी अपने परिवार के साथ रहते हैं. दोपहर करीब 12.25 बजे गृहस्वामी की पत्नी बच्चों को स्कूल से लाने गयी थी. करीब 1.09 बजे जब वह बच्चों के साथ लौटी तो देखा कि घर के उत्तर तरफ से एक ऊंचा टेबुल, बांस और पहली मंजिल के किरायेदार के बालकॉनी में चादर लटक रहा है. उन्हें यकीन हो गया कि कोई चोर पहली मंजिल पर चढ़ा है. उसने अपने पति को इसकी सूचना दी. पति के पहुंचने के बाद उन्हें पता चला कि उनके घर के पीछे जो गैरेज है, वहां से एक साइकिल गायब है. सूचना के बाद अपर समाहर्ता ऑफिस से अपने घर पहुंचे तो देखा कि कमरे में रखा अलमीरा का गेट खुला हुआ है. घटना की सूचना के बाद केहाट थानाध्यक्ष कौशल कुमार के अलावा सदर एसडीपोओ पुष्कर कुमार पहुंचे. घटनास्थल की जांच करने डॉग स्क्वायड टीम को बुलाया गया. मौके पर सदर एसडीएम राकेश रमन भी पहुंचे.
40 मिनट में दिया घटना को अंजाम
गृहस्वामी के अनुसार 40 मिनट के अंदर चोरों ने घटना को अंजाम दिया. चोर घर के पीछे के रास्ते से आये और गैराज से टेबुल और बांस निकाल लिया. बासं के सहारे पहली मंजिल के बालकॉनी पर चढ़ गये, जहां से घर के कमरे में दाखिल हुआ. उन्होंने बताया कि चोरों ने जाते जाते उनके गैराज में रखी एक साइकिल ले गये जो खोजबीन के दौरान बायपास रोड के पास मिली.बड़ी चोरी से इंकार
घटना की जांच पड़ताल करने के बाद सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि चोरों ने अलमीरा से खाने का सामान लिया है. इनमें बिस्किट और ड्राइ फ्रूट शामिल है. उन्होंने बताया कि जिस प्रकार से चोरी हुई है इससे प्रतीत होता है कि चोर स्मैकर वगैरह नशेड़ी थे. वहीं पड़ोसियों की माने तो चोरों को कैश और जेवर भी हाथ लगे हैं. हालांकि अपर समाहर्ता इस मामले में किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है. गौरतलब है कि न्यू सिपाही टोला के मरंगा मोड़ स्थित कई घरों में चोरी की घटना होने सूचना मिली है. दिन दहाड़े चोरी होने से यहां के लोग भयभीत हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है