14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 : आज से तीसरे चरण के क्रिकेट मैच होंगे शुरू

पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7

पूर्णिया. पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 के 50 वें दिन के 7वें चरण के ओपन टू ऑल बालक वर्ग क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे राउंड के सभी क्रिकेट मैच रविवार को समाप्त हो गये.अब जिला स्कूल खेल मैदान सोमवार से तृतीय चरण खेला जायेगा. पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7 आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा ने बताया कि सेकेण्ड राउंड में विजय हुईं टीम में टीम जीपी पूर्णिया, मधुबनी सिपाही टोला , टीम पुलिस लाइन , विन्टेज वेरियर्स पूर्णिया , युवा क्रिकेट क्लब सहरसा , एमसीसी सुपौल , सीमांचल स्पोर्ट्स अकेडमी पूर्णिया , पोलिटेक्निक क्रिकेट क्लब पूर्णिया , आशिकी क्रिकेट क्लब अररिया , जिला स्कूल क्रिकेट क्लब पूर्णिया , हन्नी इलेवन क्रिकेट क्लब कटिहार, स्टार क्रिकेट क्लब पूर्णिया , जगेली क्रिकेट क्लब श्रीनगर पूर्णिया, जेएमकेसीसी मधेपुरा , केआरएनसीसी पूर्णिया , किंग्स इलेवन परोरा पूर्णिया , दीपक इलेवन रंगभूमि पूर्णिया , द्रोण क्रिकेट क्लब बनमनखी शामिल हैं. पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 में क्रिकेट मैचों के अंपायर के रूप में बिहार स्टेट पेनल अंपायर मनोज कुमार मुजफ्फरपुर ,बिहार स्टेट ग्रेड ए अंपायर मो नयर अली पूर्णिया, काजल पोद्दार पूर्णिया, विमल मुकेश, पूर्णिया, विकाश कुमार,सुपौल, एसएस प्रसाद उर्फ पिंटू कुमार पूर्णिया एवं हरीश कुमार पूर्णिया मुख्य भूमिका मे रहे. इस अवसर पर पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7 आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा, उद्घोषक विकाश कुमार, मंजर मोहशीन, अमृत साजन, काजल कुमारी, स्कोरर प्रिंस पटेल, लाइव टेलीकास्ट टीम से कुंदन कुमार, पियूष कुमार, मोहित कुमार, रोबिन कुमार, लाइव कमेंट्री विराट जाहिद हरीश कुमार, मो मासूम आदि उपस्थित थे. फोटो. 10 पूर्णिया 17- प्रतियोगिता में खेलते टीम के खिलाड़ी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें