घर से नगद व जेवर समेत साढ़े तेरह लाख की चोरी
मरंगा थाना क्षेत्र के बसंत बिहार में हुई घटना
मरंगा थाना क्षेत्र के बसंत बिहार में हुई घटना पूर्णिया. बीपीसीएल अधिकारी के बंद घर में डेढ़ लाख रुपये नगद एवं लगभग 12 लाख मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण की चोरी हो गयी. घटना शुक्रवार की देर रात मरंगा थाना क्षेत्र के बसंत बिहार में हुई. बीपीसीएल अधिकारी नारायण कुमार गृहस्वामी विनय कुमार सिंह के मकान में किरायेदार हैं. घटना की सूचना के बाद मरंगा थाना की पुलिस पहुंच कर चोरी का जायजा लिया. मामले को लेकर थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद प्राथमिक की दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया जायेगा. बीपीसीएल अधिकारी की पत्नी ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम 7:45 बजे वह सभी घर अपने घर बंदकर मधेपुरा चले गये थे. मधेपुरा उनका मायका है. जहां से शनिवार को वापस पूर्णिया लौटे और घर के बाहर का दरवाजा खोला तो चोरी हो जाने का पता चला. कमरे में सामान बिखरा पड़ा था और घर के पीछे की खिड़की टूटी हुई थी. चोरों ने घर के पीछे के खिड़की को तोड़कर अंदर प्रवेश किया. कमरे के अलमीरा का लॉक तोड़कर नगद डेढ़ लाख रुपये के अलावा सोने चांदी के आभूषण ले लिया. चोरी हुए सोने के आभूषणों में दो चैन, एक मंगलसूत्र, 11 अंगूठी, तीन लॉकेट, दो झुमका, दो टॉप्स, एक जोड़ा बाली, एक ढोलना, एक मांगटीका आदि शामिल है. जबकि चोरी हुए चांदी के आभूषणों में 12 जोड़ा पायल, 24 अंगूठी,5 पान,5 सुपारी, एक मछली के अलावा 10 सिल्क की कीमती सारियां और एक एलइडी टीवी शामिल है. महिला ने बताया कि उनके शादी के सभी जेवर चोरों के हाथ लग गये. घर में सीसीटीवी कैमरा लगा नहीं रहने पुलिसिया अनुसंधान में परेशानी हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है