पूर्णिया. स्थानीय मधुबनी दुर्गा मंदिर परिसर में संध्या आरती के पश्चात मधुबनी दुर्गा पूजा समिति की एक बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष विश्वनाथ झा ने की. मंदिर के मुख्य पुजारी प्रमोद मिश्रा ने बताया कि माता का पूजा वैदिक मंत्र और पौराणिक विधि से होगा. बंगाल के कारीगरों द्वारा मूर्ति का निर्माण और बंगाल के कारीगरों द्वारा भव्य पंडाल बनाया जाएगा. पूरे मंदिर परिसर से लेकर मधुबनी चौक, अमला टोला चौक, धर्मशाला रोड और राजेंद्र नगर रोड को बिजली के बल्ब से दुल्हन की तरह सजाया जाएगा.इस बार पूजा के संकल्पकर्ता मनोज कुमार होंगे. निर्णय लिया गया कि माता को जो भक्त बली देना चाहते हैं वह बली का नंबर भक्त अनंत पूजा के दूसरे दिन से मंदिर परिसर में लगा सकेंगे. मेला मालिक मनीष खन्ना और राजेश केशरी होंगे. इस बैठक में मन्दिर समिति के उपाध्यक्ष श्रीकान्त सिन्हा,सचिव कपिल देव प्रसाद,सहसचिव विजय कुमार सिन्हा, सहसचिव गगन जयपुरियार,मनोरंजन सिन्हा,श्याम सुन्दर प्रसाद,विनय कुमार सिन्हा,दीपक वर्मा,गणेश सिन्हा,मनीष मोहन कृष्णा,राजेश केसरी,अनिल कुमार सिन्हा उर्फ राजू सिन्हा,उदय श्रीवास्तव,रंजीत श्रीवास्तव,मनीष खन्ना,सरोज सिन्हा,नवीन रंजन,संजय सिन्हा,विजय कुमार मुन्ना,करण सिन्हा,रामलखन प्रसाद,संजय वर्मा,संजय मिश्रा,प्रधान सेवक गुणेश यादव,राजा सिन्हा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है