नयी पीढ़ियों को याद दिलाता रहेगा यह राजकीय समारोह की परंपरा

धमदाहा

By Prabhat Khabar News Desk | August 25, 2024 5:43 PM
an image

पूर्णिया. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण सुधांशु के पौत्र जयवर्धन सिंह ने कहा कि धमदाहा वासियों के लिए रविवार का दिन बेहद ऐतिहासिक है. उन्होंने कहा कि मंत्री लेशी सिंह के अथक प्रयासों से शुरू में वीर शहीद स्मारक का कायाकल्प और अब राजकीय समारोह की गौरवशाली परंपरा की शुरूआत जिस तरह से की गयी है वह निश्चित रूप से आने वाली पीढ़ियों को राष्ट्र प्रेम का बेहतरीन उदाहरण साबित होगा.तेज धूप और चिलचिलाती गर्मी के बावजूद धमदाहा और आसपास क्षेत्र के लोग हजारों की संख्या में अमर शहीदों और अपने मिट्टी के लाल स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि हेतु शहीद स्मारक पहुंच, वहीं तमाम उन स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों के लोगों के लिए भी यह दिन बड़ा भावनात्मक पल वाला हो गया. सौभाग्यवश एक मैं भी हूं जिसे महान स्वतंत्रता सेनानी और भूतपूर्व बिहार विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सुधांशु जी के पौत्र होने के नाते ये बहुमूल्य सम्मान प्राप्त करने का सौभाग्य मिला है. फोटो. 25 पूर्णिया 14- सम्मानित करतीं मंत्री लेशी सिंह

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version