यह जीत जनता की आकांक्षाओं की जीत है : खेमका

प्रचंड जीत पर सदर विधायक विजय खेमका ने दिल्ली की जनता, पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है

By Prabhat Khabar News Desk | February 8, 2025 6:51 PM

पूर्णिया. दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रचंड जीत पर सदर विधायक विजय खेमका ने दिल्ली की जनता, पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है. विधायक खेमका ने कहा कि 27 वर्षों के बाद भाजपा ने दिल्ली की सत्ता में ऐतिहासिक वापसी की है. यह जीत पार्टी कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत और प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व का परिणाम है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने झूठे वादों और भ्रष्टाचार की राजनीति को नकारते हुए विकास, सुशासन और राष्ट्रवाद को चुना है. यह जीत जनता की आकांक्षाओं की जीत है और भाजपा दिल्ली में विकास की नई इबारत लिखने के लिए प्रतिबद्ध है. विधायक खेमका ने यह भी कहा कि दिल्ली की इस प्रचंड जीत का असर अगले बिहार विधानसभा चुनाव पर भी पड़ेगा, जहां भाजपा के नेतृत्व वाला एनडीए गठबंधन शानदार जीत दर्ज करेगा. उन्होंने इस जीत के लिए सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि यह विजय दिल्ली के उज्जवल भविष्य की शुरुआत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version