23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Katihar AGM shooting: कटिहार के घायल एजीएम से मिलने पहुंची मंत्री लेशी सिंह, अपराधियों को सख्त सजा का भरोसा

Katihar AGM shooting: बिहार की मंत्री लेशी सिंह ने कटिहार के घायल एजीएम ज्योतिष कुमार से मुलाकात की और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया.

Katihar AGM shooting: बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री लेशी सिंह ने कसबा स्थित मैक्स सेवन पहुंचकर घायल कटिहार जिले के खाद्य आपूर्ति विभाग के एजीएम ज्योतिष कुमार से हालचाल जाना. बातें दें कि कटिहार जिले के खाद्य आपूर्ति विभाग के एजीएम ज्योतिष कुमार को रविवार की संध्या अपराधियों ने गोली मार दी थी. आनन-फानन में घायल एजीएम को कसबा के मैक्स सेवन अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने घंटों मशक्कत के बाद ऑपरेशन कर उनके शरीर से गोली निकाली. फिलहाल वह खतरे बाहर हैं.

Katihar AGM shooting: मंत्री लेशी सिंह ने करी घायल एजीएम से मुलाकात

मंत्री लेशी सिंह ने मैक्स सेवन अस्पताल के चिकित्सक से उनकी स्थिति के बारे में जानकारी ली और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की. साथ ही इस दौरान मंत्री ने घायल एजीएम ज्योतिष कुमार के परिजनों से मिलकर उसका हौसला बढ़ाया और कहा कि इस कांड में जो भी अपराधी शामिल हैं उसे सजा मिलेगी. वही मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि बिहार में सुशासन की सरकार है. अपराधी किसी सूरत पर बख्शे नहीं जाएंगें. मामले की गहन छानबीन जारी है. जो भी दोषी होंगे उसे हरहाल में सजा मिलेगी. फोटो. 13 पूर्णिया 18- अस्पताल पहुंची मंत्री लेशी सिंह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें