पूर्णिया. जदयू के जिला अध्यक्ष राकेश कुमार ने डीएम को पत्र लिखकर पूर्णिया नगर-निगम क्षेत्र के अधीन दो महत्वपूर्ण नदी के अस्तित्व को बचाने के लिए ठोस पहल करने का आग्रह किया है. श्री कुमार द्वारा लिखे गये पत्र में कहा गया है कि नगर निगम क्षेत्र मे दो महत्वपूर्ण नदी है- सौरा और काली कोशी नदी बनभाग. इन दोनों नदियों पर भू-माफियाओं की नजर गड़ी हुई है. नगरनिगम, पूर्व प्रखंड और के.नगर प्रखंड के अधिकारियों की मिली भगत से भूमफियाओं द्वारा सौरा नदी और काली कोशी बनभाग नदी के मुख्य धार को अवरुद्ध कर पक्का निर्माण किया जा रहा है. इसके चलते नदी के मुख्य स्वरुप में बदलाव हो रहा है. जदयू नेता का कहना है कि नदी की मुख्य धारा के समीप निर्माण होना एनजीटी एक्ट का उल्लंघन है. एक्ट के अनुसार, नदी की मुख्य धारा के दोनों किनारे से स्थाई निर्माण की दूरी कम से कम 100 मीटर होनी चाहिए जबकि दोनों नदी को देखा जाए तो लगभग सभी निर्माण 100 मीटर के अंदर है. बांध के अंदर भी पक्का निर्माण हो रहा है. भविष्य मे दोनो नदी नाला का रुप मे दिखेगा. नदी के अस्तित्व बचाने के लिए जिला प्रशासन, जल संसाधन विभाग, प्रखंड, नगर-निगम को मिलकर कार्य योजना बनाने की आवश्यकता है. पूर्णिया के जल संसाधन विभाग अपने अधीन नदी को बचाने के लिए चिंतित है. पूर्णिया नगर-निगम के अधीन नदी पर बड़े-बड़े पुल का निर्माण हुआ है लेकिन पुल के नीचे पक्का निर्माण है. सरकार की करोड़ों रुपये की पुल गलत स्थान पर बन जाए यह भी न्यायोचित नही है और सरकार के राशि का दुरुपयोग है. सौरा नदी और काली कोशी के दोनों किनारे नीम, पीपल, बरगद जैसे पेड़ पौधे लगाने की जरूरत है. इसके लिए पौधरोपण के लिए वन विभाग को निर्देश देने की आवश्यकता है. फोटो- 26 पूर्णिया 15-राकेश, जदयू अध्यक्ष
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है