पुलिस को गुप्त सूचना देकर छापेमारी करवाने का आरोप पूर्णिया. गुलाबबाग में बड़ी मात्रा में चाइनीज लहसुन की बरामदगी के बाद वहीं के प्याज एवं लहसुन के एक व्यापारी को जान से मारने की धमकी मिल रही है. इस सिलसिले में व्यापारी ने धमकी देने वाले के खिलाफ शुक्रवार को डीआइजी को आवेदन देकर कार्रवाई करने और सुरक्षा की गुहार लगायी है. इससे एक दिन पूर्व पीड़ित ने एसपी को भी आवेदन दिया था. पीड़ित व्यापारी अनिल चौधरी गुलाबबाग के शास्त्री नगर में रहते हैं और मंडी में प्याज लहसुन का थोक कारोबार कर रहे हैं. दिये गये आवेदन में अनिल चौधरी ने कहा है कि जब से गुलाबबाग के बागेश्वरी स्थान स्थित एक गोदाम में छापेमारी कर बड़ी मात्रा में चाइनीज लहसुन की बरामदगी हुई है,तब से जब्त लहसुन के व्यापारी द्वारा उन्हें जान से मारने की लगातार धमकी दी जा रही है. कहा गया है कि उनके कुछ शुभचिंतकों के द्वारा उन्हें जान से मारने की धमकी की जानकारी मिल रही है. बागेश्वरी स्थान के व्यापारी द्वारा यह आरोप लगाया जा रहा है कि उसके द्वारा ही गुप्त सूचना देकर पुलिस से गोदाम में छापामारी करवाई गई, जिसमें करोड़ों का नुकसान हुआ है. इसके लिए उन्हें खामियाजा भुगतने की धमकी दी जा रही है. पीड़ित व्यापारी ने बताया कि धमकी देने वालों में बागेश्वरी स्थान के व्यापारी के साथ उसके सहयोगी शास्त्री नगर के एक व्यापारी भी शामिल हैं. उन्हें आशंका है कि दोनों आरोपी उनका अपहरण कर फिरौती वसूल करेंगे, उसके बाद उन्हें जान मार देंगे. फिरौती की रकम से अपने नुकसान की भरपाई करेंगे. उन्होंने बताया कि उनके कुछ शुभचिंतकों ने उन्हें इस मामले में सचेत रहने की सलाह दी है. उन्होंने यह भी बताया कि बागेश्वरी स्थान के व्यापारी ने उन्हें कुछ दिन पहले गुलाबबाग मंडी में खुलेआम जान से मारने की धमकी दी.घमकी के बाद वे और उनका परिवार काफी डरा और सहमा हुआ है. गौरतलब है कि बीते 22 दिसंबर की देर शाम को पुलिस ने गुलाबबाग के बागेश्वरी स्थान स्थित एक गोदाम में छापेमारी कर लगभग एक करोड़ मूल्य के चाइनीज लहसुन की बरामदगी की थी. इसके बाद प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी की उपस्थिति में गोदाम को सील कर दिया गया.इसके बाद से जप्त किये गये लहसुन के सैंपल की जांच के अलावा अन्य विभागीय प्रक्रिया चल रही है. इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. फोटो. 10 पूर्णिया 24- पीड़ित व्यापारी अनिल चौधरी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है