14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तनिष्क शोरूम लूटकांड मामले में तीन आरोपित समस्तीपुर से गिरफ्तार

पूर्णिया के चर्चित तनिष्क शोरूम में 3.70 करोड़ लूटकांड मामले में तीन अन्य आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

प्रतिनिधि, पूर्णिया. पूर्णिया के चर्चित तनिष्क शोरूम में 3.70 करोड़ लूटकांड मामले में तीन अन्य आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अभी तक पुलिस ने 16 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. गिरफ्तार आरोपितों की पहचान समस्तीपुर जिले के मथुरापुर थाना क्षेत्र के शेखोपुर निवासी प्रभाकर कुमार सिंह, आलोक कुमार सिंह और अभिषेक सिंह उर्फ करिया सिंह के रूप में की गयी है. पुलिस अनुसंधान के जरिये तीनों आरोपित को समस्तीपुर के तीन विभिन्न जगहों से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपियों ने तनिष्क शोरूम में 3.70 करोड़ लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि बीते 26 जुलाई को डाकबंगला चौक के समीप अवस्थित तनिष्क ज्वेलरी में अज्ञात अपराधियों के द्वारा पिस्टल के बल पर डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था. इस संदर्भ में सहायक खजांची थाना कांड संख्या-146/24 दर्ज किया गया है. इस कांड में मानवीय व तकनीकी विश्लेषण आधारित तथ्यों व सबूतों के आधार पर पूर्व में 13 अप्राथमिकी अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में अग्रेषित किया जा चुका है. इस कांड का अनुसंधान के क्रम में प्राप्त महत्वपूर्ण सुरागों के आधार पर समस्तीपुर जिला बल, विशेष कार्य बल एवं पूर्णिया पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में संलिप्तता व भूमिका पाते हुए तीनों आरोपियों को पकड़ा गया है. इन तीनों व्यक्तियों ने घटना में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है. इन तीनों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में अग्रेषित कर दिया गया है. फोटो. 23 पूर्णिया 23- गिरफ्तार आरोपित.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें