Purnia news : व्यवसायी का पीछा कर रहे तीन हथियारबंद अपराधी धराये
मीरगंज थानाक्षेत्र में एक व्यवसायी का पीछा कर रहे तीन हथियारबंद अपराधियों को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.
धमदाहा. मीरगंज थानाक्षेत्र में एक व्यवसायी का पीछा कर रहे तीन हथियारबंद अपराधियों को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. शनिवार रात नौ बजे के आसपास धमदाहा पूर्णिया स्टेट हाइवे पर बहेलिया स्थान के समीप तीन हथियारबंद अपराधी बहेलिया स्थान चौक के किराना दुकानदार अंजार आलम उर्फ चुन्नू नामक का पीछा कर रहे थे. बहेलिया स्थान चौक पर स्थानीय दुकानदार एवं ग्रामीणों ने तीनों आरोपियों को हथियार के साथ पकड़ लिया.घटना की सूचना मिलते ही मीरगंज थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने घटनास्थल पर पहुंचकर तीनों अपराधी को हथियार व पल्सर बाइक के साथ कब्जे में लिया. इस संबंध में मीरगंज थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि बहेलिया स्थान चौक पर 22 वर्षीय जय कृष्ण कुमार घर गोकुलपुर, केनगर 21 वर्षीय गोपाल कुमार घर गोकुलपुर केनगर एवं 21 वर्षीय मोहम्मद अंसराज घर सरसी नामक अपराधियों को ग्रामीणों के द्वारा हथियार के साथ पकड़ा गया है. तीनों को पूछताछ कर जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है