Loading election data...

अवैध लॉटरी की खरीद-बिक्री करने के आरोप में तीन गिरफ्तार

सदर पुलिस ने अवैध लॉटरी की खरीद-बिक्री करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान बड़े पैमाने पर अवैध लॉटरी और नकद रुपये बरामद किये गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 6:41 PM
an image

पूर्णिया. सदर पुलिस ने अवैध लॉटरी की खरीद-बिक्री करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान बड़े पैमाने पर अवैध लॉटरी और नकद रुपये बरामद किये गये हैं. सदर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि खुश्कीबाग हटिया मछलीपट्टी स्थित नीतिश कुमार उर्फ सोनू के दुकान में भारी मात्रा में लॉटरी की अवैध खरीद-बिक्री की जा रही है. प्राप्त सूचना के आलोक में एसपी द्वारा एसडीपीओ सदर -01 के नेतृत्व में एक टीम का गठित की गयी. गठित टीम खुश्कीबाग हटिया मछलीपट्टी स्थित नीतिश कुमार उर्फ सोनू की दुकान में पहुंचे तो उक्त दुकान में तीन व्यक्तियों को लॉटरी खरीद-बिक्री करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया. नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम क्रमश: नीतिश कुमार उर्फ सोनू , पिता- सुरेश चौधरी, सा- खुश्कीबाग मिलनपाड़ा वार्ड नं-40, सुभाष कुमार, पिता स्व. कृष्ण मोहन मंडल, सा. खुश्कीबाग हटिया, व अरूण कुमार, पिता स्व. पवन राय, सा. सरदार टोला गुलाबबाग सभी थाना सदर, जिला-पूर्णिया बताया. जब उनकी दुकान की विधिवत तलाशी ली गयी तो दुकान से भारी मात्रा में विभिन्न राज्यों के नाम से प्रकाशित अलग-अलग कीमत की लॉटरी, रुपये व मोबाइल बरामद हुआ. पकड़ाये गये व्यक्ति नीतिश कुमार उर्फ सोनू के निशानदेही पर मिलनपाड़ा स्थित उनके किराये के मकान में विधिवत छापेमारी की गयी तो इस दौरान भारी मात्रा में लॉटरी, रुपये, हिसाब-किताब का रसीद, रजिस्टर, कैलकुलेटर, आधारकार्ड व अन्य सामान बरामद हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version