12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल से मधेपुरा ले जायी जा रही 643.800 लीटर विदेशी शराब के साथ तीन गिरफ्तार

थानाक्षेत्र के एनएच 31 बरसौनी टोल प्लाजा पर सघन वाहन चेकिंग अभियान में सोमवार की सुबह विदेशी शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया.

डगरूआ. थानाक्षेत्र के एनएच 31 बरसौनी टोल प्लाजा पर सघन वाहन चेकिंग अभियान में सोमवार की सुबह विदेशी शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया. थाना परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि डगरूआ पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष रवींद्र को सूचना मिली कि बंगाल की तरफ से एक टाटा 407 गाड़ी में अवैध विदेशी शराब का खेप आ रहा है. वहीं प्राप्त सूचना के सत्यापन के बाद आवश्यक कार्रवाई करते हुए बरसौनी टोल प्लाजा के समीप गश्ती पदाधिकारी पुअनि देव कुमार यादव के साथ सशस्त्र बल व सदर थाना के गश्ती टीम के साथ बंगाल से आने वाली गाड़ियों व अन्य वाहनों की चेकिंग प्रारंभ की गयी. वाहन चेकिंग के क्रम में सुबह 07:00 बजे बंगाल से आने वाली एक संदिग्ध टाटा 407 गाड़ी को चेक किया गया. टाटा 407 में गाड़ी में उपर से कुरकुरे व चिप्स का पैकेट लदा था. चेक करने पर विभिन्न ब्रांडों की कुल 643.800 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी. वहीं गाड़ी में चालक सहित कुल तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया. एसपी श्री शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ के क्रम बताया गया कि वे सभी रायगंज से शराब की खेप लेकर पुरैनी मधेपुरा बिक्री के लिए लेकर जा रहे थे. गिरफ्तार अभियुक्तों में नीरज कुमार 27 वर्ष, साकिन पुरैनी, मधेपुरा, गनौरी सिंह 32 वर्ष साकिन पुरैनी, मधेपुरा व मंटु महतो 32 वर्ष साकिन टोपरा बिंद टोली रूपौली, पूर्णिया शामिल हैं. छापेमारी दल में पुनि सह थानाध्यक्ष रवीन्द्र कुमार, डगरूआ थाना, पुनि सह थानाध्यक्ष राजीव कुमार लाल सदर थाना,पुअनि दीपक कुमार गौतम थाना डगरूआ, पुअनि देव कुमार यादव शामिल थे. प्रेसवार्ता में बायसी के एसडीपीओ आदित्य कुमार भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें