12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धमदाहा के हरिणकोल में आज से तीन दिवसीय सोहराय मेला की शुरू

मंत्री लेशी सिंह करेंगी राज्य सरकार द्वारा आयोजित इस मेले का शुभारंभ

मंत्री लेशी सिंह करेंगी राज्य सरकार द्वारा आयोजित इस मेले का शुभारंभ

पूर्णिया. प्रकृति व परंपरा से जुड़ा आदिवासी समाज का पवित्र सोहराय पर्व के अवसर पर धमदाहा प्रखंड के हरिणकोल मैदान में बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह के मार्गदर्शन में राज्य सरकार द्वारा तीन दिवसीय सोहराय मेला की शुरूआत सोमवार से की जा रही है. 22 जनवरी तक चलनेवाले इस मेले की पूरी तैयारी पूरी कर ली गयी है. कार्यक्रम का शुभारंभ बिहार सरकार की खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह द्वारा किया जायेगा. कार्यक्रम के प्रथम दिन आदिवासी समाज के नायक व मांझी बाबा यानि ग्राम प्रधान द्वारा आदिवासी परम्परा के मुताबिक पूजा अर्चना की जायेगी जो तीन दिनों तक विधिवत धार्मिक नायक मांझी बाबा के देख-रेख में चलेगा. इसमें प्रकृति पूजा, गौ-पूजा आदि किये जायेंगे.

एक शाम अमर शहीद बिरसा मुण्डा के नाम

कार्यक्रम के पहले दिन 20 जनवरी को धमदाहा विधानसभा के आदिवासी समाज के मांझी बाबा एवं मोड़ेहड़ यानि ग्राम प्रधान एवं उनकी कमेटी के सदस्य को बिहार सरकार की मंत्री लेशी सिंह सम्मानित करेंगी .इस मौके पर पश्चिम बंगाल के आदिवासी संस्कृति के प्रसिद्ध कलाकार रथीन किस्कू एवं रहला मिथुन अखाड़ा ग्रुप जामतारा झारखण्ड द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी. कार्यक्रम के दूसरे दिन प्रसिद्ध गायक रथिन किस्कू एवं उनकी टीम द्वारा ‘एक शाम अमर शहीद बिरसा मुण्डा के नाम’ शानदार प्रस्तुति दी जायेगी. वहीं झारखण्ड के प्रसिद्ध कलाकार टीना हेम्ब्रम, अंजू हेम्ब्रम, देवनाथ मरांडी की भी प्रस्तुति होगी.

एक शाम अमर शहीद तिलकामांझी के नाम

सोहराय मेला के अंतिम दिन 22 जनवरी को प्रसिद्ध गायक स्टीफ़न टूड़्डू एवं उनकी टीम द्वारा ‘एक शाम अमर शहीद तिलकामांझी के नाम’शानदार प्रस्तुति दी जायेगी. कार्यक्रम के तीनों दिन आदिवासी समाज के धार्मिक गुरु-द्वारा सोहराय पर्व का महत्व व अन्य सत्कर्मो पर प्रवचन दिया जायेगा जिससे आने वाली पीढ़ी को सीख मिल सके. कार्यक्रम के अंत में आदिवासी समाज के सेवानिवृत सरकारी कर्मी, वकील प्रबुद्धजन को बिहार सरकार की मंत्री लेशी सिंह सम्मानित करेंगी. साथ ही प्रबुद्धजनों के द्वारा शिक्षित व नशामुक्त समाज के निर्माण के लिए संकल्प दिलाया जायेगा.

मेले को लेकर आदिवासी समाज में उत्साह

इस बीच कार्यक्रम की पूरी प्रशासनिक तैयारियों का अनुमंडलाधिकारी के नेतृत्व में स्थल निरीक्षण कर जायजा लिया जा चुका है. पर्याप्त पुलिस बल व भारी भीड़ को देखते हुए दंडाधिकारी की भी तैयारी की जायेगी.आदिवासी समाज में मंत्री लेशी सिंह द्वारा सोहराय मेला आयोजन को लेकर उत्साह चरमसीमा पर है. पूर्णिया शहर समेत धमदाहा विधानसभा के विभिन्न चौराहों पर होर्डिंग व बैनर लगाकर इस प्रयास के लिए उनका आदिवासी समाज की ओर से धन्यवाद जोहार किया गया है.

मेले का मुख्य आकर्षण

-तीरंदाजी व आदिवासी परम्परा अनुरूप खेल प्रतियोगिता का होगा आयोजन -महिलाओं द्वारा घड़ा रेस, सुई धागा रेस, युवाओं द्वारा चम्मच रेस का आयोजन – बच्चों द्वारा बैलून रेस, बिस्किट रेस आदि का भी आयोजन किया जायेगा.

– विजयी प्रतभागियों को मंत्री लेशी सिंह द्वारा पुरस्कृत भी किया जायेगा.

………..

बोलीं मंत्री

मेरे अनुरोध पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोहराय पर्व के अवसर पर तीन दिवसीय सोहराय मेला आयोजित करने की स्वीकृति दी है. पहलीबार यह पर्व इतने बड़े पैमाने पर हो रहा है. इसके लिए मैं मुख्यमंत्री का शुक्रगुजार हूं. इस मेले से आदिवासी समाज में काफी खुशी है. लेशी सिंह, मंत्री खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, बिहार सरकार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें