12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्णिया सदर अस्पताल के अधीक्षक समेत तीन डॉक्टर संक्रमित

पूर्णिया सदर अस्पताल के अधीक्षक समेत तीन डॉक्टर संक्रमित

पूर्णिया : काेराेना का कहर पूर्णिया स्वास्थ्य सेवा पर बुरी तरह टूटा है. आलम यह है कि जिले की स्वास्थ्य सेवा की धुरी सदर अस्पताल के अधीक्षक समेत तीन डॉक्टर संक्रमित हाे गये हैं. जानकारी के मुताबिक रिपाेर्ट आने से पहले अधीक्षक ने एक स्वास्थ्य ट्रेनिंग में भी माैजूद थे. इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ उमेश शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि सदर अस्पताल के अधीक्षक की रिपाेर्ट पॉजिटिव आयी है.

गाैरतलब है कि सदर अस्पताल में सबसे पहले एक लेडी डॉक्टर संक्रमित हुई थी. उसके बाद से अस्पताल परिसर में अस्पताल व विभिन्न कार्यालयाें के एक दर्जन से अधिक कर्मियाें की रिपाेर्ट पॉजिटिव आ चुकी है. अब अधीक्षक व अन्य डॉक्टर की रिपाेर्ट पॉजिटिव आने के बाद जहां सदर अस्पताल का संचालन चुनाैतीपूर्ण हाे जायेगा वहीं नये सिरे से कांटेक्ट ट्रेसिंग कर डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी व भर्ती मरीज की जांच करानी पड़ सकती है.

शहर के दाे और प्राइवेट डॉक्टर पॉजिटिव: शहर के दाे और प्राइवेट डॉक्टर के काेराेना से संक्रमित हाेने का मामला सामने आया है. इसके पहले दाे प्राइवेट डॉक्टर संक्रमित हाे चुके हैं. प्राइवेट डॉक्टराें के संक्रमण से लाइन बाजार में स्थिति विस्फाेटक हाेने की आशंका प्रबल हाे गयी है.

जिले में संक्रमिताें का आंकड़ा 500 के पार: लॉकडाउन के दाैरान भी काेराेना का कहर बदस्तूर जारी है. आलम यह है कि जहां पूर्णिया शहर में संक्रमिताें की तादाद 150 हाे गयी है ताे वहीं जिले का आंकड़ा 500 के पार कर गया है़.जिला प्रशासन के अनुसार , जिले में अबतक कुल संक्रमित 508 पाये गये. इनमें से 386 रिकवर हाे चुके हैं. सक्रिय केस 122 में अधिकांश मामले शहर से जुड़े हैं. नये केस में पूर्णिया शहर में 13, केनगर में 05, बनमनखी में 01और भवानीपुर में 03 केस पाये गये हैं. शहर के मधुबनी अमला टाेला, पॉलीटेक्निक चाैक, मरंगा विकासनगर आदि माेहल्ले में नये केस मिले हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें