22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलग-अलग जगहों पर तीन डूबे, दो शव बरामद, एक की तलाश

जिले के डगरुआ थानाक्षेत्र अंतर्गत तीन अलग-अलग स्थानों पर सोमवार को एक बच्चा समेत तीन व्यक्ति डूब गये. इनमें से दो का शव बरामद कर लिया गया़ जबकि बच्चे की तलाश की जा रही है.

डगरूआ(पूर्णिया). जिले के डगरुआ थानाक्षेत्र अंतर्गत तीन अलग-अलग स्थानों पर सोमवार को एक बच्चा समेत तीन व्यक्ति डूब गये. इनमें से दो का शव बरामद कर लिया गया़ जबकि बच्चे की तलाश की जा रही है. इस संबंध में डगरूआ थाना के पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार ने बताया कि टरिया गांव में डूबे हुए बच्चे की तलाश जारी है, जबकि मृतक सुरेश एवं 19 वर्षीय मृतक दिलकश के शव को कानूनी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया गया. बताया गया कि बुआरी पंचायत के लसनपुर वार्ड नंबर 8 निवासी सुरेश गुप्ता 49 वर्ष घास काटने के लिए पास के ही पनार नदी के समीप गए हुए थे. जहां घास काट कर लौटने के क्रम पानी में तैरकर नदी के दूसरी छोर पर आ रहे थे. इसी क्रम गहरे पानी में चले जाने से डूबने से उसकी मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि काफी खोजबीन के बाद मृतक का शव बरामद किया गया. वहीं दूसरी घटना में महथोर पंचायत के मटवैली गांव में लहिया धार में डूबने से एक 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई .परिजनों के मुताबिक मृतक दिलकश 19 वर्ष अपने घर से पास के ही एक धार पर गया था. काफी खोजबीन के बाद उसके शव को बरामद किया गया.वहीं डूबने की तीसरी घटना अधकेली पंचायत स्थित टरिया गांव में हुई.जहां खेलते हुए तीन साल का बच्चा पनार नदी में चला गया.अधकेली पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि कन्हैया सिंह ने डूबे बच्चे 3 साल के एनाया को वार्ड नंबर 7 निवासी अबीर का पुत्र बताया.वहीं मुखिया प्रतिनिधि सरवरे शाहिद ने बताया कि पंचायत की सरपंच निशा देवी की मदद से डूबे हुए बच्चे की तलाश के लिए गोताखोर लगाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें